10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”डिटेक्टिव ब्‍योमकेश बक्‍शी ”के किरदार में फिट बैठते हैं ”सुशांत सिंह राजपूत”

निर्देशक दिबाकर बनर्जी जल्‍द ही एक क्राइम थ्रिलर फिल्‍म लेकर आ रहे हैं. यह फिल्‍म वर्षों पहले टेलीजिन पर प्रसारित होने वाले डिटेक्‍टिव शो ‘ब्‍योमकेश बक्‍शी’ से प्रेरित है. यह फिल्म बंगाली लेखक शरदिंदु बंदोपाध्याय की किताब पर आधारित है. दिबाकर इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. 12 साल की उम्र में ही बनाना […]

निर्देशक दिबाकर बनर्जी जल्‍द ही एक क्राइम थ्रिलर फिल्‍म लेकर आ रहे हैं. यह फिल्‍म वर्षों पहले टेलीजिन पर प्रसारित होने वाले डिटेक्‍टिव शो ‘ब्‍योमकेश बक्‍शी’ से प्रेरित है. यह फिल्म बंगाली लेखक शरदिंदु बंदोपाध्याय की किताब पर आधारित है. दिबाकर इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित हैं.
12 साल की उम्र में ही बनाना चाहता था फिल्‍म
अपने एक इंटरव्‍यू में उन्‍होंने उन्‍होंने बताया कि ‘इस फिल्‍म को बनाने को खयाल मेरे मन में 30 साल पहले आया था. लेकिन मैं उस वक्‍त 12 साल का ही था. मैं उस वक्‍त इस किताब को चुराकर पढ़ा करता था.’दिबाकर ने बताया कि हलांकि उन्‍हें यह फिल्‍म बनाने में काफी वक्‍त लगा लेकिन वह खुश हैं कि अब वह और अनुभव के साथ इस फिल्‍म का निर्माण कर रहे हैं. फिल्‍म में मुख्‍य भूमिका में सुशांत सिंह राजपूत हैं. फिल्‍म में सुशांत सिंह बंगाली धोती पहने 1940 के वक्‍त की मुश्‍किल गुत्‍थियों हल करते दिखेंगे.
सुशांत हैंकिरदार में फिट
सुशांत के बारे में बताते हुए दिबाकर ने कहा कि इस फिल्म में उन्‍हें ही होना था. उन्होंने बताया कि ‘फिल्म के बारे में आदित्‍य चोपड़ा के साथ बात करते ही सबसे पहले हमारे दिमाग में सुशांत का नाम आया. सुशांत में एक रह स्‍यमयी गुण है और वह इस किरदार में फिट बैठते हैं.’
8 किलो वजन कम किया
सुशांत की तारीफ करते हुए दिबाकर ने कहा कि फिल्‍म के लिए उन्‍होंने अपना 8 किलो वजन कम किया है और लगातार बंगाली लोगों के संपर्क में हैं ताकि उनके भावों को वे खुद में उतार सकें.उन्‍होंने बताया कि दर्शकों ने जो पहले सुशांत सिंह को देखा था यह उससे बिल्‍कुल अलग है. फिल्‍म 3 अप्रैल को रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें