रिमेक फिल्मों का इन दिनों चलन बढ.ता ही जा रहा है इसी कड़ी में जल्द ही 1983 की फिल्म मासूम का नाम भी शुमार होने जा रहा है. अभिनेता, संगीतकार और गायक हिमेश रेशिमिया ने इस फिल्म के राइट्स खरीदे है लेकिन मूल मासूम फिल्म में अभिनय कर चुके नसीरूद्दीन शाह इससे खफा हैं.
वे कहते हैं कि रीमेक फिल्मों का औचित्य मेरी समझ से परे है. पहली बात यह कि फिल्मों का रीमेक बनना ही नहीं चाहिए, बनाइए भीतोजब तक आपके पास फिल्म के लिए कोई दूसरा दृष्टिकोण न हो.