नयी दिल्ली : एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इमामी ने जानेमाने फिल्म अभिनेता रितिक रोशन को ‘फेयर एंड हैंडसम’ उत्पादों के लिए ब्रांड एंबेसेडर बनाया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि रितिक इस श्रृंखला के उत्पादों से जुडने वाले दूसरी मशहूर हस्ती हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले ‘फेयर एंड हैंडसम’ ब्रांड के शुरु होने के बाद से आठ साल तक शाहरुख खान इसके ब्रांड एंबेसेडर रहे हैं. कंपनी ने कहा कि रोशन उसके साफ सफाई एवं स्वच्छता वाले उत्पाद ‘फेयर एंड हैंडसम इंस्टैंट फेयरनेस फेस वाश’ का प्रचार करेंगे जिसे फरवरी 2014 में पेश किया गया था.
रितिक इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ को लेकर खासा व्यस्त हैं. फिल्म की शूटिंग भुज में हो रही है. फिल्म में रितिक के लुक पर खास ध्यान दिया जा रहा है. वहीं इस फिल्म के लिए बॉडी बनाने के लिए रितिक ने ट्रेनिंग भी ली थी.