10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…तो ”DHOOM 3” के नहीं ”DBB” के विलेन होते आमिर

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान फिल्‍म ‘धूम 3’ के अलावा एक और फिल्‍म में विलेन का किरदार निभाने वाले थे. जी हां आमिर दिबाकर बनर्जी की आगामी फिल्‍म ‘डिटेक्टिव ब्‍योमकेश बक्‍शी’ में विलेन के रोल में नजर आनेवाले थे. ‘धूम 3’ को भी आदित्‍य चोपड़ा ने ही प्रोड्यूस किया था और ‘डिटेक्टिव ब्‍योमकेश बक्‍शी’ […]

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान फिल्‍म ‘धूम 3’ के अलावा एक और फिल्‍म में विलेन का किरदार निभाने वाले थे. जी हां आमिर दिबाकर बनर्जी की आगामी फिल्‍म ‘डिटेक्टिव ब्‍योमकेश बक्‍शी’ में विलेन के रोल में नजर आनेवाले थे. ‘धूम 3’ को भी आदित्‍य चोपड़ा ने ही प्रोड्यूस किया था और ‘डिटेक्टिव ब्‍योमकेश बक्‍शी’ को भी वे ही प्रोड्यूस कर रहे हैं.

आपको बता दें कि जब आमिर को ‘धूम 3’ की स्क्रिप्‍ट सुनाई गई थी, उन्‍हीं दिनों ब्‍येामकेश बक्‍शी ने भी अपनी फिल्‍म की कहानी आमिर को सुनाई थी. हालांकि आमिर को दोनों ही फिल्‍मों की कहानी पसंद आई थी लेकिन फिर उन्‍होंने ‘धूम 3’ को चुना.

वहीं दिबाकर का कहना है कि,’ मैंने ‘ब्‍योमकेश बक्‍शी’ के लिए आमिर से बात की थी. लेकिन उन्‍होंने अपना शेड्यूल ‘धूम 3′ के लिए बना चुके थे. इसलिए वो इस फिल्‍म में विलेन का किरदार नहीं निभा पाये.’ फिल्‍म में डिटेक्टिव बक्‍शी को किरदार सुशांत सिंह राजपूत निभा रहे हैं. इस फिल्‍म में उनका रोल काफी हटके और चुनौतीपूर्ण है.

वहीं ‘डिटेक्टिव ब्‍योमकेश बक्‍शी’ के विलेन को खुलासा नहीं किया गया है. वैसे खबरें आ रही है कि फिल्‍म की कहानी के अनुसार विलेन को रोल काफी दमदार होगा. दिबाकर की फिल्‍म में जरूर कोई पावरफुल विलेन है इसलिए उन्‍होंने अब तक विलेन को नाम छुपाकर रखा है. इस फिल्‍म में सुशांत सिंह धोती पहने नजर आयेंगे.

सुशांत ने इस फिल्‍म के बारे में पहले ही बताया था कि यह रोल उनके लिए बेहद चुनौतीपूर्ण था. वे इस फिल्‍म को लेकर दर्शकों को प्रतिक्रिया जानने के लिए खासा उत्‍साहित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें