हिंदी और मराठी नाटकों के दिग्गज कलाकार अजय वाधवकर का शुक्रवार को पुणे में निधन हो गया. वह काफी लंबे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. अजय वाधवकर आखिरी बार टीवी सीरीयल ‘पवित्र रिश्ता’ में सुशांत सिंह राजपूत (मानव) के पिता के किरदार में नजर आये थे. यह एक लोकप्रिय टीवी सीरीयल था. इससे उन्हें काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी.
वहीं आपको बता दें अजय वाधवकर को दूरदर्शन पर आनेवाले नाटक ‘नुक्कड़’ में गणपत हवलदार के किरदार के लिए जाना जाता था. मुंबई के नानावटी अस्पताल में उनका काफी समय से इलाज चल रहा था. अपने जीवन के अंतिम समय में वाधवकर आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे थे और बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर ने इसमें उनकी काफी मदद की थी.
फिल्म ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’, ‘यस बॉस’ और ‘इंग्लिश बाबू देशी मेम’ जैसी फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन करनेवाले वाधवकर लंबे समय से कांदीवली में एक किराये के मकान में रह रहे थे.वहीं सिने एंड टेलीविजन आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके जॉनी ने वादा किया था कि वे वाधवकर के लिए और धन जुटाएंगे.