बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म ‘बेबी’ के प्रमोशन को लेकर टीवी सीरियल ‘सावधान इंडिया’ में नजर आये. उन्होंने सीरियल में एक छोटी सी भूमिका निभाई. ‘बेबी’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है.
फिल्म को प्रमोट करने के लिए अक्षय ‘सावधान इंडिया’ में इसलिये गये क्योंकि उनकी फिल्म जुर्म और आतंकवाद से लड़ रहे एटीएस के इर्द-गिर्द घूमती है. वहीं अक्षय का कहना है कि,’ आतंकवाद एक ऐसा मुद्दा है जिसके बारे में खुलकर बात होनी चाहिए. बेबी लोगों को आतंकवाद के खिलाफ जागरूक करेगी.’
अपनी फिल्म के प्रमोशन को लेकर कई फिल्मकार और सितारे आजकल टीवी सीरियलों का हिस्सा बनते है. वहीं ऐसा बहुत कम होता है कि वे किसी गंभीर सीरियल में फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे. अक्षय इससे पहले अजय देवगन भी अपनी फिल्म ‘सिंघम’ के लिए ‘क्राइम पेट्रोल’ में पहुंचे थे. वहीं आमिर खान भी अपनी फिल्म ‘तलाश’ को प्रमोट करने के लिए ‘सीआईडी’ पहुंचे थे.
फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा राणा डग्गूबाती, अनुपम खेर, तापसी पन्नू और डैनी मुख्य भूमिकाओं में है. फिल्म इसी शुक्रवार को रिलीज हो रही है.