बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म ‘बेबी’ को लेकर खासा उत्साहित हैं. इस फिल्म के बारे में अक्षय का कहना है कि यह फिल्म आतंकवाद का मुद्दा उठाती है. इस मुद्दे पर खुलकर चर्चा करने की जरूरत है ताकि लोग जागरूक हो सके. फिल्म में अक्षय के अलावा अनुपम खेर, तापसी पन्नू और राणा डग्गूबाती भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
इससे पहले अक्षय फिल्म ‘हॉलीडे-अ सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी’ में एक आर्मी ऑफिसर के किदार में नजर आये थे. इस फिल्म को दर्शकों ने खासा पसंद किया था. ‘बेबी’ में एक आम आदमी कैसे आतंकवादी खतरों से जूझता है और सरकार कैसे ऐसे हमलों को रोकने की कोशिश करती है. फिल्म का निर्देशन नीरज पांडेय ने किया है. अक्षय और नीरज दोनों दूसरी बार इस फिल्म में एकसाथ काम कर रहे हैं. इससे पहले दोनों फिल्म ‘स्पेशल 26’ में नजर आये थे.
अक्षय ने अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा कि,’ मैंने इस फिल्म में एक जासूस की भूमिका निभाई है. हमारा एक गुप्तचर समूह है जिसका नाम बेबी है. आज की दुनियां में आतंकवाद एक बहुत बड़ा मुद्दा है. यह एक चिंता का विषय है और इसपर खुलकर बात होनी चाहिए. आतंकवाद एक बड़े विषय के रूप में आजकल हर समाचारपत्र में देखा जा सकता है. हम इस फिल्म के माध्यम से लोगों के बीच आतंकवाद के बारे में जागरूकता फैलाना चाहते हैं.’
वहीं अक्षय ने अपने और ट्विकंल के रिश्ते के बारे में बात करते हुए खुशहाल वैवाहिक जीवन के बारे में कई सुझाव भी दिये. उन्होंने कहा कि,’ आपको जब भी समय मिले अपनी पत्नी के साथ जरूर बितायें. पति-पत्नी साथ मिलकर काम करें. एक अच्छे दोस्त की तरह रहें इससे रिश्तों में निकटता आती है, रिश्ता और मजबूत होता है.’