जानेमाने फिल्मकार शंकर ने अपने लिए पुलिस सुरक्षा मांगी है. उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘आई’ में किन्नर समुदाय के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक दृश्यों दिखाये जाने से नाराज समुदाय के कुछ लोगों ने शंकर के घर से बाहर विरोध-प्रदर्शन किया था. किन्नर पिछले दो दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
आपको बता दें कि फिल्म में मशहूर मेकअप आर्टिस्ट ओजस एम रजनी (किन्नर) ने एक किरदार निभाया था. जिस तरह से उनके किरदार को दिखाया गया है इससे किन्नर कम्यूनिटी बेहद खफा हैं. वहीं एक सूत्र का कहना है कि,’ वो पिछले दो दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. हालात काबू से बाहर थे जिस कारण शंकर को पुलिस से सुरक्षा की मांग करनी पड़ी.’
वहीं प्रसिद्ध टीवी कलाकार रोज वेंकटेशन (किन्नर) ने बताया कि,’ जिस तरह से शंकर ने ओजस के किरदार को फिल्म में दिखाया है, उससे हमारे समुदाय का अपमान हुआ है.’ वहीं फिल्म ‘आई’ में लीड रोल में विक्रम, ऐमी जैक्सन और उपेन पटेल हैं.