नयी दिल्ली : फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा है कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘बेबी’ में पूरी तरह से निर्देशक नीरज पांडे के मुताबिक काम किया है. इस फिल्म को लेकर अक्षय खासा उत्साहित है. उनका कहना कि इस फिल्म में उन्होंने नवोदित अभिनेता की तरह अभिनय किया है.
‘हॉलीडे’, ‘राउडी राठौड’ और ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ सहित अपनी पूर्व की अन्य फिल्मों में पुलिस और सेना के अधिकारियों की भूमिका अदा करने वाले 47 वर्षीय अक्षय ने बताया कि वह ‘बेबी’ के सेट पर नये अभिनेता की तरह गये थे. ‘स्पेशल 26’ के बाद पांडे के साथ अक्षय की यह दूसरी फिल्म है.
अक्षय ने बताया,’ मैंने इस फिल्म के लिए कोई विशेष तैयारी नहीं की क्योंकि मुझे ऐसा करने के लिए नहीं कहा गया था. अगर मैं कोई तैयारी करता तो निर्देशक के साथ मेरी तकरार हो सकती थी.’
उन्होंने आगे बताया कि,’ मैंने पूरी तरह से नीरज और पटकथा पर भरोसा किया. आमतौर पर मैं निर्देशकों को अपना सुझाव देता हूं लेकिन इस फिल्म में मैं पूरी तरह उन पर निर्भर रहा. संक्षेप में कहूं तो , मैंने अपने निर्देशक के चरित्र अजय सिंह राजपूत जैसा अभिनय किया.
अक्षय का कहना है कि आतंकवादी गतिविधियों को लेकर जागरुक रहने के बारे में ‘बेबी’ फिल्म बताएगी. इस तरह की फिल्म लोगों को चौकस करती है. अक्षय के अलावा फिल्म ‘बेबी’ में राणा दुग्गुबती, अनुपम खेर, डैनी डेंगजोंगप्पा और तापसी पन्नू नजर आएंगी.यह फिल्म 23 जनवरी 2015 को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने वाली है.