मुंबई : फिल्म जगत में 20 साल लंबा वक्त गुजार चुके जानेमाने अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि सितारों की चकाचौंध (स्टारडम) के पीछे भागना उन्हें पसंद नहीं और इसलिए वे हमेशा कोशिश करते हैं कि वे एक अभिनेता के रुप में ही जाने जाये.बॉलीवुड में अक्षय कुमार की छवि एए खिलाड़ी के तौर पर है. दर्शक उनकी एक्शन फिल्में देखना खासा पसंद करते हैं.
अक्षय ने अपने इस करियर में हास्य, गंभीर और मारधाड (एक्शन) से भरपूर अलग अलग किरदार निभाए हैं. अक्षय ने कहा,’ मैं किसी विशेष छवि में कैद नहीं होना चाहता. मेरा मानना है कि कोई मुझसे ये सवाल नहीं कर सकता कि मैं हमेशा एक जैसी फिल्में क्यों करता हूं, क्योंकि मैंने अपने पूरे करियर में ऐसा किया ही नहीं. मुझे किसी तरह के सुपरस्टार का ठप्पा लगवाना पसंद नहीं.’
अक्षय जल्द ही ‘बेबी’ फिल्म में नजर आएंगे जो इस विषय पर केन्द्रित है कि आतंकवाद जैसे गंभीर मुद्दे से कैसे लड़ा जाये. फिल्म के निर्देशक नीरज पांडेय हैं. वहीं अक्षय और नीरज इससे पहले फिल्म ‘स्पेशल 26’ में काम कर चुके हैं. फिल्म में अनुपम खेर, तापसी पन्नू ,राणा डग्गुबाती और डैनी डेनजोंगपा ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं. फिल्म 23 जनवरी को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में अक्षय ने जबरदस्त स्टंट किये हैं.