35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

राजेश खन्‍ना ”आराधना” से सबके दिलों में बस गये…

अपने रुमानी अंदाज से दर्शकों को दीवाना बनाने वाले अभिनेता राजेश खन्‍ना का जन्‍म पंजाब के अमृतसर में 29 दिसंबर 1942 को हुआ था. आज अगर वह आज हमारे बीच होते तो अपना 74वां जन्‍मदिन मना रहे होते. वही हिंदी सिनेमा के एक ऐसे सुपरस्‍टार थे जिनका जादू उनके प्रेमियों के सिर चढ़ कर बोलता […]

अपने रुमानी अंदाज से दर्शकों को दीवाना बनाने वाले अभिनेता राजेश खन्‍ना का जन्‍म पंजाब के अमृतसर में 29 दिसंबर 1942 को हुआ था. आज अगर वह आज हमारे बीच होते तो अपना 74वां जन्‍मदिन मना रहे होते. वही हिंदी सिनेमा के एक ऐसे सुपरस्‍टार थे जिनका जादू उनके प्रेमियों के सिर चढ़ कर बोलता था. उनका असल नाम जतिन अरोड़ा था.

राजेश खन्‍ना ने बॉलीवुड में अपने करियर का शुरुआत फिल्‍म ‘आखिरी खत’ से की थी. इसके बाद उन्‍होंने बहारों के सपने, औरत के रूप और राज जैसी कई फिल्‍मों में काम किया लेकिन कोई खास कामयाबी नहीं मिल पाई. इसके बाद वर्ष 1969 में उन्‍होंने फिल्‍म ‘आराधना’ में काम किया जो उनकी पहली प्‍लेटिनम जुबली सुपरहिट फिल्‍म थी. इस फिल्‍म ने उन्‍हें सुपरस्‍टार बना दिया. इसके बाद उन्‍होंने 15 सुपरहिट फिल्‍में दी.

दर्शक राजेश खन्‍ना और मुमताज की जोड़ी को पर्दे पर खासा पसंद करते थे. दोनों ने एकसाथ कई फिल्‍में की जो सुपरहिट रही. जब राजेश ने अभिनेत्री डिंपल कपाडि़या से शादी कि तो मुमताज ने भी अरबपति मयूर माधवानी से शादी करने का निश्‍चय किया. वर्ष 1974 में मुमताज ने शादी के बाद भी राजेश के साथ फिल्‍म ‘आप की कसम’, ‘रोटी’ और ‘प्रेम कहानी’ नामक तीन फिल्‍मों में काम किया और मुबंई को अलविदा कह अपने पति के साथ विदेश चली गई.

राजेश खन्‍ना ने मार्च 1973 में डिंपल कपाडि़यां से विधिवत शादी कर ली. विवाह के 6 महीने बाद फिल्‍म ‘बॉबी’ रिलीज हुई थी. डिंपल से उनकी दो बेटियां है. कुछ समय बाद दोनों के वैवाहिक जीवन में दरार पड़ गई और दोनों वर्ष 1984 में अलग हो गए. वहीं कुछ दिनों तक अलग रहने के बाद दोनों का संबंध विच्‍छेद हो गया.

वर्ष 1969-71 में लगातार उन्‍होंने 15 सुपरहिट फिल्में दीं जिनमें आराधना, इत्तफाक, दो रास्ते, बंधन, डोली, सफर, खामोशी, कटी पतंग, आन मिलो सजना, ट्रेन, आनंद, सच्चा झूठा, दुश्मन, महबूब की मेहंदी, हाथी मेरे साथी शामिल है. इसके बाद वे राजनीति में आए और 1991 वे नई दिल्ली से कांग्रेस की टिकट पर संसद सदस्य चुने गए. राजेश ने वर्ष 1994 में उन्होंने एक बार फिर फिल्म ‘खुदाई’ से परदे पर वापसी की कोशिश की, लेकिन इन फिल्मों को कोई खास सफलता नहीं मिली.

राजेश खन्ना ने अपने चार दशक के लंबे सफर के दौरान लगभग 125 फिल्मों में काम किया. अपने रोमांस के जादू से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाले पिछले वर्ष 18 जुलाई 2012 को वे इस दुनिया को अलविदा कह गये. उनके गाने आज भी उनके चहेते के दिलों में बसे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें