19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

”पीके” के खिलाफ बवाल जारी, कई हिन्‍दू संगठन उतरे सड़कों पर…

जानेमाने निर्देशक राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्‍म ‘पीके’ 200 करोड़ के क्‍लब में शामिल हो गई है. फिल्‍म में आमिर खान एक एलियन की भूमिका में नजर आ रहे हैं. पहले सप्‍ताह में फिल्‍म ने 182 करोड़ की कमाई की थी. 19 दिसंबर को रिलीज होने के बाद पहले नौ दिनों में फिल्म […]

जानेमाने निर्देशक राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्‍म ‘पीके’ 200 करोड़ के क्‍लब में शामिल हो गई है. फिल्‍म में आमिर खान एक एलियन की भूमिका में नजर आ रहे हैं. पहले सप्‍ताह में फिल्‍म ने 182 करोड़ की कमाई की थी. 19 दिसंबर को रिलीज होने के बाद पहले नौ दिनों में फिल्म 214 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. आमिर खान के अलावा अनुष्‍का शर्मा, संजय दत्‍त, सुशांत सिंह राजपूत और सौरभ तिवारी भी मुख्‍य भूमिका में नजर आये हैं. फिल्‍म की कमाई दिनोंदिन बढ़ती जा रही है वहीं हिन्दू संगठनों ने फिल्म पर कथित रूप से धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए प्रतिबंध लगाने की मांग की है.

कई धार्मिक अंधविश्वास और साधु संतों को निशाने पर लेने वाली आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘पीके’ आज विवादों के केंद्र में आ गयी है. फिल्म को लेकर विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, हिन्दू जनजागृति समिति और अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने विरोध प्रदर्शन किए हैं, जबकि फिल्म पर हिन्दू देवी देवताओं का उपहास करने और ‘अति उकसावपूर्ण’ होने के आरोप लगाते हुए देश के अलग अलग हिस्सों में पुलिस के समक्ष शिकायतें दर्ज करायी गयी हैं.

योग गुरु रामदेव ने आज फिल्म और इससे जुडे लोगों के सामाजिक बहिष्कार की मांग की. जहां दक्षिण पंथी नेताओं ने मुस्लिम होने की वजह से आमिर पर हिन्दू धर्म का ‘अपमान’ करने का आरोप लगाया और उनकी आलोचना की वहीं आमिर ने जवाब में कहा,’ हम सभी धर्म का सम्मान करते हैं. मेरे सभी हिन्दू दोस्तों ने फिल्म देखी है और उन्हें ऐसा नहीं लगा.’ उन्होंने फिल्म के निर्देशक, निर्माता और पटकथा लेखक की ओर इशारा करते हुए कहा,’ राजू (हिरानी) हिन्दू हैं, विनोद (विधु विनोद चोपडा) और अभिजात (जोशी) भी हिन्दू हैं. फिल्म निर्माण दल के 99 प्रतिशत लोग हिन्दू थे. कोई भी ऐसा नहीं करता.’

हिन्दू महासभा के स्वामी चक्रपाणि ने आरोप लगाया कि फिल्म में ‘गौ माता’ और भगवान शिव जैसे देवी देवताओं को जिस तरह दिखाया गया है वह सनातन धर्म का आपमान है. उन्होंने कहा,’उन्होंने अमरनाथ यात्र पर सवाल उठाए हैं, जानबूझकर ऐसी टिप्पणियां फिल्म में की हैं कि फिल्म हिट हो जाए और ज्यादा पैसे कमाए.’ चक्रपाणि ने आगे कहा,’ उन्होंने सभी धर्मों की भावनाओं को आहत किया है और सब को मिलकर सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसा ना हो.’

वहीं बाबा रामदेव ने मुंबई में संवाददाताओं से कहा,’ जब बात ईसाई धर्म या इस्लाम की हो तो लोग कुछ भी कहने से पहले 100 बार सोचते हैं. लेकिन जब बात हिन्दू धर्म की आती है तो लोग बिना कुछ सोचे समङो कुछ भी कहते हैं या बोलते हैं. यह शर्मनाक है.’ हालांकि फिल्म को लेकर निशाने पर आए सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कांट छांट करने से इनकार कर दिया.

आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘पीके’ के कुछ दृश्यों से कथित रूप से धार्मिक भावनाएं आहत होने पर चिंता जाहिर करते हुए आज कहा कि देश और प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिशें जोरों पर हैं, ऐसे में फिल्मों में ऐसी चीजें कतई नहीं दिखायी जानी चाहिये. फरंगी महली ने बातचीत में कहा कि फिल्म ‘पीके’ में कुछ दृश्यों से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने की बातें सामने आ रही हैं. अगर ऐसा है तो यह बिल्कुल गलत है. अभिव्यक्ति की आजादी का मतलब किसी के जज्बात को ठेस पहुंचाना नहीं है. अगर फिल्म में ऐसे दृश्य हैं तो सेंसर बोर्ड को उन्हें हटा देना चाहिये, ताकि साम्प्रदायिक सद्भाव ना बिगडे और गंगा-जमुनी तहजीब प्रभावित ना हो.

उन्होंने कहा कि जिस तरीके से देश और खासकर उत्तर प्रदेश का माहौल खराब किया जा रहा है, छोटे मामलों को भी तूल देकर मसला बनाया जा रहा है. उन्माद पैदा करने के लिएलव जिहाद से लेकर धर्मान्तरण तक का इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसे हालात में और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है कि फिल्मों में खास एहतियात बरती जाए. फिल्म का बचाव करते हुए निर्देशक हिरानी ने कहा कि ‘फिल्म का मूल विचार यह है कि हम हिन्दू या मुस्लिम या सिख या ईसाई के जन्मजात निशान के साथ पैदा नहीं होते’ और हमें एक निश्चित जीवनशैली और कुछ रीतियों का पालन करना पडता है.

उन्होंने कहा,’ हमने आमिर को एक दूसरे ग्रह के व्यक्ति के तौर पर दिखाने का फैसला किया जिसका मतलब था कि उसमें यहां पृथ्वी पर धर्म को लेकर कोई विचार या धारणाएं नहीं थीं.’ कई लोग इसका विरोध कर रहे हैं वहीं दर्शक फिल्‍म देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर लाइन लगाये खड़े हैं. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि विरोध में घिरे रहने के बावजूद फिल्‍म कितना कमा पाती है?

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel