13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजेश खन्‍ना के जीवन पर लिखी किताब ”कुछ तो लोग कहेंगे” का विमोचन

राजेश खन्‍ना की जीवनी पर आधारित किताब ‘राजेश खन्‍ना :कुछ तो लोग कहेंगे’ का शुक्रवार को विमोचन किया गया. हिंदी फिल्मों के पहले सुपरस्‍टार राजेश खन्‍ना की जिंदगी की परतों को खोलती इस किताब के लेखक यासिर उस्‍मान हैं. किताब का विमोचन कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के हाथों किया गया. खास बात है कि राजेश […]

राजेश खन्‍ना की जीवनी पर आधारित किताब ‘राजेश खन्‍ना :कुछ तो लोग कहेंगे’ का शुक्रवार को विमोचन किया गया. हिंदी फिल्मों के पहले सुपरस्‍टार राजेश खन्‍ना की जिंदगी की परतों को खोलती इस किताब के लेखक यासिर उस्‍मान हैं.
किताब का विमोचन कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के हाथों किया गया. खास बात है कि राजेश खन्‍ना के जिंदगी के अनसुने पलों को दिखाती यह किताब हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में लिखी गयी है. दोनों ही भाषाओं में यासिर ने ही अपने विचार रखे हैं.
यासिर ने राजेश खन्‍ना के साथ काम किए अभिनेता, निर्देशक और निर्माताओं से बात करके उनके जीवन के बारे में जानकारी ली.
पत्रकार और लेखक यासिर उस्‍मान ने बताया कि ‘मुझे राजेश खन्‍ना की जिंदगी पर डाक्‍यूमेंटरी फिल्‍म बनाने के लिए एसाइन किया गया था. जब मैं राजेश खन्‍ना के अंतिम संस्‍कार में शामिल होने गया तो मैं देखकर दंग रह गया कि, वहां उनके अंतिम दर्शन के लिए यूएस और यूके से लोग आए हुए थे. उसी वक्‍त मैंने निर्णय लिया कि इस इंसान के बारे में और अधिक जानने के लिए मैं उसके जीवनपर एक किताब लिखूंगा.’
उन्‍होंने बताया कि इस किताब में बॉलीवुड लिजेंड की जिंदगी के उतार-चढ़ाव के बारे में ही नहीं दर्शया गया है बल्कि किताब की कहानी बॉलीवुड के भी अच्‍छे और बुरे समय को दर्शाती है. किताब का विमोचन करने आए कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने भी राजेश खन्‍ना के साथ बिताए गए वाकये को याद किया.
खुर्शीद ने कहा कि वो उन खुशनशीबों में से हैं जो राजेश खन्‍ना को करीब से पहचानते हैं. उन्‍होंने बताया कि राजेश खन्‍ना के राजनीति में आने के बाद कई शामें दोनों ने साथ में बितायी हैं. उन्‍होंने कहा मैंने राजेश खन्‍ना के शीर्ष पर भी देखा है और उन्‍हें अर्श से फर्श तक जाते भी देखा है. यह किताब उनके अनछुए पलों को दर्शाती है.विमोचन के दौरान उस्‍मान ने राजेश खन्‍ना को याद करते हुए ‘मैने तेरे लिए ही सात रंग…’ गाना गाकर समा बांधकर शमा बांध दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें