बॉलीवुड ब्यूटी कैटरीना कैफ ने अपनी ब्यूटी का राज खोल दिया है. यूं तो देशभर की लड़कियां कैटरीना की तरह दिखने के लिए ना जाने कितने हथकंडे अपनाती हैं. कई उनकी स्टाइल कॉपी करती हैं तो कुछ कैटरीना की ड्रेसअप फॉलो करती हैं.
अपनी उन्हीं फैन्स के लिए बॉलीवुड डीवा कैटरीना ने अपनी खूबसूरती का सीक्रेट बता दिया है. कैटरीना का कहना है कि वो फैशन के पीछे नहीं भागती हैं. बल्कि उन्हें जो पसंद आता है या वहीं पहनती हैं. कटरीना बताती हैं कि मुझे पता है कि अभी फैशन ट्रेंड क्या चल रहा है,लेकिन फिर भी मैं उन्हीं ड्रेस का चुनाव करती हूं जो मुझपर अच्छा लगता हो . उन्होंने कहा जरूरी नहीं है कि जो फैशन ट्रेंड में हो उसी ड्रेस में मैं अच्छी लग सकती हूं.
कैटरीना ने कहा ‘मैं फैशन ट्रेंड के बारे में अवेयर रहती हूं, लेकिन कॉन्शियस नहीं’. उन्होंने अपनी शॉपिंग के बारे में बताया कि वो कई महीनों में एक महंगे ड्रेस खरीदती हैं. वह मुख्य रूप से कैजुअल ड्रेस ही खरीदना पसंद करती हैं. इसीलिए उनकी ड्रेस स्टाइलिश होने के बजाय ज्यादातर सिंपल रहती है.
