10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिलीज से पहले मुसीबत बना ”पीके” का ”पहला पोस्‍टर”

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की आ‍गामी फिल्‍म ‘पीके’ का पहला पोस्‍टर जो दर्शकों के बीच उत्‍सुकता का कारण बना हुआ था वही पोस्‍टर कहीं फिल्‍म रिलीज होने से पहले मुसीबत खड़ी न कर दे. जी हां हेमंत पाटील नामक एक व्‍‍यक्ति ने मुबंई की एक अदालत में याचिका दायर की है. उन्‍होंने मांग की है […]

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की आ‍गामी फिल्‍म ‘पीके’ का पहला पोस्‍टर जो दर्शकों के बीच उत्‍सुकता का कारण बना हुआ था वही पोस्‍टर कहीं फिल्‍म रिलीज होने से पहले मुसीबत खड़ी न कर दे. जी हां हेमंत पाटील नामक एक व्‍‍यक्ति ने मुबंई की एक अदालत में याचिका दायर की है. उन्‍होंने मांग की है कि इस पोस्‍टर पर प्रतिबंध लगाया जाये.

फिल्‍म ‘पीके’ के पहले पोस्‍टर में आमिर निर्वस्‍त्र होकर एक रेलवे ट्रैक पर खड़े हैं. उन्‍होंने हाथ में एक ट्रांजिस्‍टर ले रखा है. हेमंत ने उस पोस्‍टर को अश्‍लील और अभद्र बताते हुए फिल्‍म से अश्‍लील दृश्‍यों को हटाने और इस एक पोस्‍टर पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.

वहीं अदालत ने इस याचिका पर सुनवाई 17 दिसंबर तक के लिए टाल दी गई है. अदालत ने कहा है कि वह 17 दिसंबर को तय करेगी कि मामला सुनवाई के लायक है या नहीं. इस सुनवाई के बाद ही फिल्‍म की रिलीज पर कोई फैसला लिया जायेगा. फिलहाल फिल्‍म की रिलीज डेट 19 दिसंबर है.

हेमंत का कहना है कि,’ टीवी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘सत्‍यमेव जयते’ में उनकी साफ-सुथरी छवि है. इस फिल्‍म में उन्‍होंने निर्वस्‍त्र होकर शर्मनाक काम किया है. इसपर प्रतिबंध लगाया जाये.’ वहीं आमिर ने इस पोस्‍टर को कहानी का एक अहम हिस्‍सा बताया था. आमिर ने यह भी कहा था कि आज से दो या तीन साल पहले अगर कोई मुझे निर्वस्‍त्र होने के लिए कहता तो मैं मना कर देता. मुझे फिल्‍म (पीके) की कहानी दमदार लगी इसलिए मैं निर्वस्‍त्र होने के लिए तैयार हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें