7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिट एंड रन मामला : सलमान के खून में मिली अधिक शराब की मात्रा…

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के ‘हिट एंड रन’ मामले में एक रासायनिक विश्लेषक ने सत्र अदालत को बताया कि उसे वर्ष 2002 के ‘हिट एंड रन’ मामले के बाद चिकित्सकीय परीक्षण के दौरान सलमान खान के खून के नमूने में शराब के अंश मिले थे. हादसे के समय सलमान के खून में सामान्य […]

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के ‘हिट एंड रन’ मामले में एक रासायनिक विश्लेषक ने सत्र अदालत को बताया कि उसे वर्ष 2002 के ‘हिट एंड रन’ मामले के बाद चिकित्सकीय परीक्षण के दौरान सलमान खान के खून के नमूने में शराब के अंश मिले थे. हादसे के समय सलमान के खून में सामान्य से अधिक मात्रा में अल्कोहल मौजूद था.

विशेष लोक अभियोजक प्रदीप घारत द्वारा पूछताछ के दौरान विश्लेषक बाल शंकर ने कहा कि उन्होंने सौ मिलीलीटर के खून के नमूने का विश्लेषण किया था और इसमें 62 मिलीग्राम इथायल एल्कोहल मिला. एक सवाल पर उन्होंने कहा कि आमतौर पर एल्कोहल का सेवन करने वाले व्यक्ति के सौ मिलीलीटर नमूने में 30 मिलीग्राम एल्कोहल होता है लेकिन अगर वह दवाएं ले रहा है तो एल्कोहल की मात्र 40 प्रतिशत तक बढ सकती है.

अभियोजन ने यह साबित करने के लिए गवाह से पूछताछ की कि खान ने 28 सितंबर 2002 को उपनगर बांद्रा में हादसे से पहले शराब पी थी. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई थी जबकि चार अन्य घायल हुए थे. अभियोजन पक्ष का आरोप है कि सलमान गाडी चला रहे थे, जबकि अभिनेता ने इससे इंकार किया है. गवाह ने कहा कि उन्होंने मोफरेलिन की उपस्थिति का पता लगाने के लिए भी परीक्षण किया और इसका नतीजा पॉजिटिव रहा.

सलमान के वकील श्रीकांत शिवाडे ने कहा कि इस दुर्घटना की जांच करने वाली बांद्रा पुलिस ने खून के परीक्षण के लिए इस मामले को सरकारी जेजे अस्पताल में इस बात का जिक्र करते हुए भेजा कि वह एक नमूना भेज रहे हैं. हालांकि अस्पताल ने फोरेंसिक लैब को लिखकर बताया कि वे दो नमूने भेज रहे हैं.शिवाडे के आग्रह पर अदालत ने नमूनों की संख्या के बारे में जेजे अस्पताल के एक डाक्टर से जिरह होने तक रसायनिक विश्लेषक से जिरह स्थगित कर दी.

एक अन्य गवाह एक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने अदालत को बताया कि उसने हादसे के बाद सलमान की सफेद रंग की टोयोटा लैंड क्रूजर का निरीक्षण किया था और पाया था कि इसमें मशीन संबंधी कोई समस्या नहीं हुई थी. अभियोजन इस गवाह को यह दिखाने के लिए लाया कि कार के साथ कुछ गडबड नहीं थी और हादसा केवल लापरवाही से वाहन चलाने से हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें