बॉलीवुड निर्देशक राजकुमार हीरानी अपनी आने वाली फिल्म ‘पीके’ में एक बार फिर से लोगों को महात्मा गांधी का दर्शन कराने वाले हैं. इससे पहले वर्ष 2006 में आयी हीरानी की फिल्म ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ में भी महात्मा गांधी के विचारों की छाप मिली थी.
पीके में मुख्य भूमिका में आमिर खान, अनुष्का शर्मा , सुशांत सिंह राजपूत और संजय दत्त हैं. फिल्म के बारे में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए 51 वर्षीय निर्देशक ने कहा कि ‘निश्चित रुप से फिल्म में गांधी की छाप आप सब आपको देखने को मिलेगी.’निर्देशक ‘रिचर्ड एटनबॅरो और गांधी’ विषय पर व्याख्यान दे रहे थे.

