बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता सलमान खान की बहन अर्पिता खान की शादी आज है. अर्पिता बिजनेसमैन आयुष शर्मा से शादी कर रही है. दोनों काफी पहले से एकदूसरे को जानते है. वहीं शादी के सारी जिम्मेदारी सलमान ने उठाई है. शादी हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस से होगी. वहीं शादी में बॉलीवुड के हस्तियों के अलावा कई नामचीन लोगों के शामिल होने संभावना है.
सलमान ने इस शादी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया था लेकिन वो इस शादी में शामिल नहीं हो पायेंगे. क्योंकि मोदी इनदिनों विदेश दौरे पर निकले है. सलमान ने फलकनुमा पैलेस को दो दिनों (18 और 19 नवंबर)के लिए बुक कराया है. शादी में लगभग 300 मेहमानों के शामिल होने की संभावना है.
अर्पिता की शादी में मेहमानों के लिए खास पकवान के इंतजाम किये गये है. मंगलवार को हो रही शादी में ‘हैदराबादी बिरयानी’, ‘हलीम’ और ‘पत्थर का गोश्त’ जैसे लोकप्रिय दक्कनी लजीज पकवान मेहमानों को परोसे जाएंगे. सूत्र ने कहा,’खान ने विशेष रुप से कच्चे गोश्त की बिरयानी और हलीम खान-पान की सूची में जोडने को कहा है क्योंकि वे इस होटल में पहले उनका स्वाद चख चुके हैं.’
अर्पिता की मेहंदी की रस्म में शाहरुख खान ने शिरकत की थी. वहीं शादी में कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, रितिक रोशन, आमिर खान, करीना कपूर, सैफ अली खान, धर्मेंद, हेमा मालिनी करण जौहर और डेविड धवन के अलावा कई और बडे स्टार शामिल होंगे. बॉलीवुड के अलावा टॉलीवुड के कलाकार भी इस शादी में शिरकत करेंगे.