11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉलीवुड का सबसे लंबा किस सुशांत-स्‍वास्तिका के नाम, बनाया रिकॉर्ड

बॉलीवुड में रिकॉर्ड तोडना आम हो गया है. अभी फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ कई फिल्‍मों के रिकॉर्ड तोड रही है. वहीं सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी आगामी फिल्‍म ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ में बंगाली एक्‍ट्रेस स्‍वास्तिका मुखर्जी के साथ के साथ एक लिपलॉक सीन फिल्‍माया है. ये किस बॉलीवुड को सबसे लंबा किस सीन होगा. आपकों […]

बॉलीवुड में रिकॉर्ड तोडना आम हो गया है. अभी फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ कई फिल्‍मों के रिकॉर्ड तोड रही है. वहीं सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी आगामी फिल्‍म ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ में बंगाली एक्‍ट्रेस स्‍वास्तिका मुखर्जी के साथ के साथ एक लिपलॉक सीन फिल्‍माया है. ये किस बॉलीवुड को सबसे लंबा किस सीन होगा.

आपकों बता दें कि इससे पहले यह रिकॉर्ड फिल्‍म ‘गोलियों की रासलीला- रामलीला’ में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के बीच फिल्‍माया गया था. अब ये रिकॉर्ड इस फिल्‍म ने तोड दिया है. दिबाकर बनर्जी के निर्देशन में बी यह फिल्‍म कोलकाता की पृष्‍ठभूमि पर आधारित होगी. सुशांत खुद कहते है कि ये सीन इतना आसान नहीं था.

एक इंटरव्‍यू के दौरान निर्देशक बनर्जी ने बताया कि,’यह एक नॉर्मल सीन नहीं था. इसमें धोखा था और दर्शकों को कुछ नया और अलग सरप्राइज भी देना था. बार-बार रिहर्सल के बाद भी कुछ नया नहीं हो पा रहा था. कई टेक हो चके थे फिर भी फिल्‍म में जान नहीं आ पा रही थी. तब मैंने स्‍वास्तिका को अलग से ले जाकर कहा कि वह सुशांत को बिना कुछ बोले अचानक किस कर दे. हम भी बिना कुछ बाले उसे शूट कर लेंगे.’

उन्‍होंने आगे बताया कि,’ यह भी उतना आसान नहीं था लेकिन सीन हो गया. सुशांत ऐसे एक्‍टर है जो बिना तैयारी के कोई काम नहीं करते और उन्‍हें सरप्राइज पसंद नहीं है. लेकिन प्‍लान जैसा था वैसा हुआ और सीन पूरा हो गया. इसके लए हमें काफी मेहनत करनी पडी.’

आपको बता दें कि यह फिल्‍म 1940 के कोलकाता की पृष्ठभूमि पर आधारित है. सुशांत जासूस ब्योमकेश बख्शी के रूप में नजर आयेंगे. फिल्म में सस्‍पेंस, लव और धोखा का बेहतरीन कॉकटेल होने की उम्मीद है. फिल्म का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ है. डायरेक्‍टर ने बताया कि फिल्‍म दर्शकों को पसंद आएगी. मैंने फिल्‍म का निर्माण एक अलग तरीके से किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें