मुंबई:अपने को फेमस करने के लिए अपनी मादक अदाओं का उपयोग करने वाली पूनम पांडे इनदिनों ट्विटर में डाले गये वीडियो से काफी चर्चे में हैं. इस वीडियो में वह अपने फैंस को वाईन पीने के लिए आमंत्रित कर रहीं हैं.
ट्विटर पर यह उनका पहला ऐसा वीडियो है जिसमें वे इतनी सेक्सी दिख रहीं हैं. यह ट्वीट उन्होंने 12 अगस्त की रात को किया है. उन्होंने लिखा कि देखना है आप कितने रात तक वाईन पीने में साथ दे सकते हैं. फिल्म नशा में भी वे अपना जलवा फैंस के सामने बिखेर चुकीं हैं.
कहा जाता है कि वे बिग बॉस में अपनी जगह पक्का करवाने के लिए ऐसे कार्य करतीं हैं. इससे पहले वे मुंबई में मॉडल गैंगरेप के कारण चर्चे में आ चुकीं हैं. मॉडल ने उनपर आरोप लगाया था कि पूनम पांडे के कहने पर आईएएस अधिकारी ने उनके साथ दुष्कर्म किया.