15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बॉलीवुड की ये फिल्‍में दिल में जगाती हैं ”देशभक्ति का जज्बा”

मुंबई:15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ आजादी की लड़ाई में कई लोगों ने अपनी जान तक दे दी. आज बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होंने आजादी के बाद जन्म लिया और वे मात्र अपने बड़ों से इसके संबंध में कहानी सुनते हैं. इन्हीं कहानियों पर बॉलीवुड में कई फिल्में बनी जो आज भी लोग […]

मुंबई:15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ आजादी की लड़ाई में कई लोगों ने अपनी जान तक दे दी. आज बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होंने आजादी के बाद जन्म लिया और वे मात्र अपने बड़ों से इसके संबंध में कहानी सुनते हैं. इन्हीं कहानियों पर बॉलीवुड में कई फिल्में बनी जो आज भी लोग देखना पसंद करते हैं. इन फिल्‍मों को देखकर दिल में देशभक्ति का जज्बा जगाती है. ये देशभक्ति फिल्में निम्म हैं…

आनंद मठ
1952 में आई फिल्म ‘आनंद मठ’ बंकिम चंद्र चटर्जी के नॉवल पर आधारित थी. फिल्म संन्यासी क्रांतिकारियों की आजादी की लड़ाई की कहानी थी जो 18वीं शताब्दी में अंग्रेजों के खिलाफ हुई थी. इस फिल्म में ‘वंदे मातरम’ गीत का भी इस्तेमाल किया गया था. इस फिल्म को आज भी लोग देखना पसंद करते हैं.

बॉर्डर
1971 में हुए भारत-पाक युद्ध पर आधारित फिल्म ‘बॉर्डर’ भी देशभक्ति पर आधारित सुपरहिट फिल्मों में शामिल है. इस फिल्‍म में दिखाया गया कि कैसे भारतीय सेना की एक टुकड़ी ने पाकिस्तानी सेना को धूल चटा दिया. फिल्‍म में अभिनेता सनी देओल ने अपने आवाज से जान डाल दी. फिल्‍म के गाने आज भी लोगों की जुबान पर चढ़े हुए है.

चिटगॉन्ग
फिल्म ‘चिटगॉन्ग’ 1930 के कम चर्चित वाक्ये पर आधारित थी जिसमें एक स्कूल मास्टर की अनुवाई में स्कूल के बच्चे और जवान औरतें अंग्रेजी हुकूमत से भिड़ जाते हैं. इस फिल्म में मनोज वाजपेयी ने मास्टर की भूमिका निभाई. फिल्‍म भले ही हिट न हुई हो लेकिन मनोज ने अपने अभिनय से इसमें जान डाल दी.

गांधी
बेन किंग्सले की ‘गांधी’ मोहनदास कर्मचंद गांधी की जिंदगी की कहानी पर आधारित फिल्म है. फिल्म में महात्मा गांधी की जिंदगी के हर पहलू को छूने की कोशिश की गई है. इसमें गांधी ने साऊथ अफ्रिका से कैसे आजादी की लड़ाई लड़ी यह दिखलाया गया है. उनके बचपन से आजादी की लड़ाई तक को ऐसा फिल्‍माया गया है जिसे देखने से लगता है कि साक्षात गांधी जी का पूर्णजन्म हो गया है.

हकीकत
1962 में आई फिल्म ‘हकीकत’ ऐसे सैनिकों की टुकड़ी की कहानी है जो लद्दाख में भारत-चीन युद्ध के दौरान सोचते हैं कि उनकी मौत निश्चित है लेकिन उन्हें कैप्टन बहादुर सिंह बचा लेता है. फिल्‍म में धर्मेंद्र ने कैप्टन का किरदार निभाया है.

द लेजेंड ऑफ भगत सिंह
यूं तो शहीद ए आजम भगत सिंह पर कई फिल्में बनीं लेकिन राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘द लेजेंड ऑफ भगत सिंह’ में अजय देवगन भगत सिंह का किरदार निभाते नजर आए. फिल्म भगत सिंह की जिंदगी पर आधारित थी जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी. भगत सिंह के किरदार में अजय काफी दबदार भूमिका में दिखें.

उपकार
फिल्‍म उपकार को शायद ही कोई अपने जेहन से निकाल सकता है. अभिनेता मनोज कुमार ने प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के कहने पर फिल्म ‘उपकार’ बनाई. इस देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्म को बनाने का उद्देश्य था ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा बुलंद करना. फिल्म के गाने आज भी गुनगुनाये जाते हैं. इस फिल्म की चारो ओर काफी सराहना हुई.

मंगल पांडे: द राइजिंग

फिल्म ‘मंगल पांडे: द राइजिंग’ क्रांतिकारी मंगल पांडे की जिंदगी और उनके संघर्षों के इर्द-गिर्द घूमती है. मंगल पांडे को 1857 में ब्रिटिश ऑफीसरों पर हमले के लिए जाना जाता है और इसे अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई का आगाज भी माना जाता है. फिल्‍म में मंगल पांडे का किरदार आमिर खान ने निभाया था.

शहीद

भगत सिंह के जीवन पर बनी पहली फिल्‍म ‘शहीद’ थी. इस फिल्‍म में मनोज कुमार भगत सिंह का किरदार निभाया था. यह फिल्‍म 1965 में आई थी जो सुपरहिट रही थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel