मुबंई : बॉलीवुड अभिनेत्री व मॉडल लीजा हेडन दूसरी बार मां बन गई हैं. उन्होंने दूसरी बार भी बेटे को जन्म दिया है. इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हेडिल पर एक बेहद खूबसूरत फोटो शेयर कर के दी. लीजा ने अपने दोनों बेटों की तसवीर इंस्टाग्रामपर शेयर करते हुए बेहद प्यारा सा सदेंश भी लिखा. उन्होंने लिखा ‘इस छोटे से आर्शीवाद ने मेरे दिल को छू लिया है. ये पहले कभी नहीं हुआ था, मैं पूरी तरह निशब्द हो गई हूं. तुम दोनों को देखते रहने से अच्छा कुछ भी नहीं है. मुझे यकीन नहीं आ रहा है की मैं तुम्हारी मां हूं’.
लीजा आगे लिखती है कि ‘ लियो और जैक’ भाई, और मेरे हमेशा के वेलेंटाइन-कल हमारी मुलाकात की 5वीं सालगिराह थी. 13 फरवरी शुक्रवार, जिसके बाद जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई. तुम्हारा शुक्रिया पति. मेरे साथ परिवार बनाने के लिए.
फिल्म आयशा से अपने करियर की शुरुआत करने वाली लीजा हेडन एक्टरेस नहीं, बल्कि टीचर बनना चाहती थी. लीजा ने फिल्म आयशा से डेब्यू किया था. इसके अलावा वो हाउसपुल 3, द शौकीन्स जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.