Valentine Week 2020 : वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. आज रोज डे है. बॉलीवुड सेलेब्स भी इस हफ्ते अपने ‘खास’ के लिए बहुत खास करते हैं. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इस रोमांटिक वीक को सेलीब्रेट करने के लिए वेकेशन पर जानेवाले हैं.
दीपिका ने शुक्रवार सुबह एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने रणवीर और अपना पासपोर्ट शेयर किया है. साथ ही जानकारी दी है कि दोनों वेकेशन के लिए रवाना हो रहे हैं. हालांकि उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि दोनों कहां जा रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/B8PZAfNgVcc/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading
दीपिका के इस पोस्ट पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ियो में से एक दीपिका और रणवीर पिछले साल खासा व्यस्त रहे. ऐसे में एकदूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए रणवीर और दीपिका वेकेशन पर निकल गये हैं.
रणवीर की पिछले साल फिल्म ‘गली ब्वॉय’ रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. फिलहाल अभिनेता फिल्म ’83’ की शूटिंग में बिजी हैं. वहीं दीपिका की जनवरी में फिल्म ‘छपाक’ रिलीज हुई थी. फिल्म ’83’ में दीपिका भी खास रोल में नजर आयेंगी.
कबीर खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप पर आधारित है, जब कपिल देव की कैप्टेंसी में भारत ने पहला वर्ल्ड कप जीता था. फिल्म में रणवीर सिंह, कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं दीपिका उनकी पत्नी के किरदार में नजर आयेंगी. शादी के बाद दोनों की एकसाथ यह पहली फिल्म होगी.
इससे पहले इनकी जोड़ी संजय लीला भंसाली की तीन फिल्मों ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत में नजर आ चुकी है. तीनों ही फिल्मों में दोनों की एक्टिंग ने दर्शकों को कायल कर दिया था.