19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अजय देवगन आज से शुरू करेंगे #RRR की शूटिंग, होगी भारत की सबसे म‍हंगी फिल्‍म

अजय देवगन 21 दिसंबर से डायरेक्‍टर एसएस राजामौली की मेगा बजट फिल्‍म ‘आरआरआर’ (#RRR) में अपने हिस्‍से की शूटिंग शुरू करेंगे. ट्रेंड एनालिस्‍ट तरण आदर्श ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी. फिल्‍म में अजय देवगन के अलावा जूनियर एनटीआर, रामचरण और आलिया भट्ट भी मुख्‍य भूमिका में हैं. बताया जा रहा है कि 400 […]

अजय देवगन 21 दिसंबर से डायरेक्‍टर एसएस राजामौली की मेगा बजट फिल्‍म ‘आरआरआर’ (#RRR) में अपने हिस्‍से की शूटिंग शुरू करेंगे. ट्रेंड एनालिस्‍ट तरण आदर्श ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी. फिल्‍म में अजय देवगन के अलावा जूनियर एनटीआर, रामचरण और आलिया भट्ट भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

बताया जा रहा है कि 400 करोड़ रुपये के बजट में बन रही यह फिल्‍म भारत की सबसे महंगी फिल्‍म होगी. इसी फिल्‍म से ब्रिटिश अभिनेत्री डेजी एडगर जोंस भारतीय फिल्‍म में डेब्‍यू कर रही हैं. फिल्‍म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू सहित 10 भाषाओं में रिलीज होगी.

यह फिल्‍म दो महान स्‍वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी को पर्दे पर दिखायेगी. राम चरण अल्लूरी सीताराम राजू की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं जूनियर एनटीआर आरआरआर में कोमाराम भीम का किरदार अदा करेंगे. बताया जा रहा है कि अजय देवगन का किरदार भी बेहद खास होनेवाला है.

राजामौली ने कहा,’ इन नायकों के बारे में हमें जो भी कहानियां पता हैं, वे सभी स्वतंत्रता संग्राम से शुरू होती हैं. लेकिन, मेरी फिल्म उनके गांवों में लौटने के साथ समाप्त होती है.’

फिल्‍म निर्माताओं कहना है कि 70 फीसदी से अधिक प्रोडक्‍शन का खत्म हो गया है. आरआरआर की रिलीज डेट 30 जुलाई 2020 रखी गई है. बता दें कि राजामौली बाहुबली, बाहुबली 2 और मगधीरा जैसे शानदार फिल्‍मों के लिए जाने जाते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel