लॉस एंजिलिस : अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास ब्रिटेन के अभिनेता रिचर्ड मैडन के साथ ‘सिटाडेल’ में नजर आएंगी. अमेजन स्टूडियो की योजना ‘सिटाडेल’ के साथ कई सीरीज वाली फ्रेंचाइजी शुरू करने की है और स्थानीय प्रोडक्शन इटली, भारत तथा मैक्सिको में भी तैयार किए जाएंगे.
‘डेडलाइन’ की खबर के मुताबिक इस फ्रेंचाइजी के अमेरिकी संस्करण को ‘मदरशिप’ कहा जा रहा है. अभिनेत्री प्रियंका ने यह खबर इंस्टाग्राम पर साझा की है. इसकी शूटिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी. रिचर्ड मैडन एचबीओ की ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ और नेटफ्लिक्स सीरीज ‘बॉडीगार्ड’ में नजर आ चुके हैं.