दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक 10 जनवरी को रिलीज हो रही है. यह फिल्म एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर आधारित है. वहीं अब कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने खुलासा किया है कि उनपर एसिड हमला किसने किया था. ट्विटर पर एक यूजर को जवाब देते हुए रंगोली चंदेल ने अपनी आपबीती सुनाई.
जब एक ट्विटर यूजर ने रंगोली से पूछा कि उनपर एसिड किसने फेंका था. इसके बाद एक के बाद एक ट्वीट करके उन्होंने इस दर्दनाक घटना के बारे में खुलकर बताया. उन्होंने लिखा कि, ‘मेरे ऊपर एसिड फेंकने वाले का नाम अविनाश शर्मा है.’
उन्होंने लिखा,’ जिस कॉलेज में मैं पढ़ती थी, वह भी उसी कॉलेज में था. उसने मुझे प्रपोज किया और मैंने उससे दूरी बना ली. वह लोगों से कहता था कि वो मुझसे शादी करेगा. लेकिन जब मेरे माता पिता ने मेरी सगाई वायु सेना अधिकारी से कर दी तो वह चितिंत हो गया. वह मुझे परेशान करने लगा.’
https://twitter.com/Rangoli_A/status/1214894405041025024?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/Rangoli_A/status/1214894904960114690?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/Rangoli_A/status/1214895067594289152?ref_src=twsrc%5Etfw
रंगोली ने लिखा,’ इसके बाद वह मुझपर एसिड फेंकने की धमकी देने लगा. मैंने उसकी धमकियों को सीरीयस नहीं लिया और उसे किनारे कर दिया. मैंने इस बारे में अपने माता पिता को नहीं औ न ही पुलिस को, जो मेरी सबसे बड़ी गलती थी.’
रंगोली ने एक और ट्वीट में लिखा,’ उन दिनों मैं अपनी चार दोस्तों के साथ पीजी शेयर कर रही थी. मुझे पता चला एक युवा अजनबी मुझे ढूढ़ रहा है, मेरी दोस्त ने कहा कि आपके लिए कोई पूछ रहा है. मैंने दरवाजा खोला… उसके हाथ में जग था… और फिर एक सेकेंड में ही छपाक…’
बता दें कि रंगोली चंदेल की बहन कंगना रनौत ने फिल्म छपाक की तारीफ की थी. कंगना ने इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण और मेघना गुलजार को दिल से शुक्रिया कहा था. कंगना ने यह भी कहा था कि इस फिल्म ने पुराने हादसे को याद दिला दिया जो उनकी बहन साथ घटी थी.

