13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

#JNUattack: शबाना आजमी से लेकर ट्विंकल तक, बॉलीवुड सेलेब्‍स ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

मुंबई : अभिनेत्री स्वरा भास्कर, शबाना आजमी, मोहम्मद जीशान अयूब एवं तापसी पन्नू और फिल्मकारों अर्पणा सेना एवं हंसल मेहता ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) की निंदा की है और दिल्ली पुलिस से हस्तक्षेप करने की अपील की है. सोशल मीडिया के माध्‍यम से इन कलाकारों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. जेएनयू परिसर में रविवार […]

मुंबई : अभिनेत्री स्वरा भास्कर, शबाना आजमी, मोहम्मद जीशान अयूब एवं तापसी पन्नू और फिल्मकारों अर्पणा सेना एवं हंसल मेहता ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) की निंदा की है और दिल्ली पुलिस से हस्तक्षेप करने की अपील की है. सोशल मीडिया के माध्‍यम से इन कलाकारों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

जेएनयू परिसर में रविवार रात को उस वक्त हिंसा भड़क गयी थी, जब लाठियों से लैस कुछ नकाबपोश लोगों ने छात्रों तथा शिक्षकों पर हमला किया था और परिसर में संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था जिसके बाद प्रशासन को पुलिस को बुलाना पड़ा था.

हमले में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष सहित कम से कम 28 लोग घायल हो गये थे, जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया. स्वरा ने इस संबंधी वीडियो संलग्न करते हुए ट्वीट किया, ‘‘सभी दिल्लीवासियों से महत्वपूर्ण अपील है कि जेएनयू परिसर में कथित रूप से एबीवीपी के नकाबपोश गुंडों के हमले रोकने के लिए सरकार एवं दिल्ली पुलिस पर दबाव बनाने के लिए कृपा बाबा गंगनाथ मार्ग पर जेएनयू परिसर के मुख्य द्वार के बाहर बड़ी संख्या में एकत्र हों.’

उन्होंने परिसर में उनके अभिभावकों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की. स्वरा भास्कर की मां इरा भास्कर जेएनयू में प्रोफेसर हैं. स्वरा के वीडियो पर आजमी ने कहा कि वह हिंसा से स्तब्ध हैं और उन्होंने अपराधियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की अपील की. आजमी ने ट्वीट किया, ‘‘क्या यह वाकई हो रहा है? मैं भारत में नहीं हूं और यह दु:स्वप्न लगता है. जेएनयू में हिंसा होने के बाद 20 छात्रों को एम्स में भर्ती कराया गया है. छात्रों एवं शिक्षकों को पीटा गया. यह अत्यंत निंदनीय है. अपराधियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए.’

अपर्णा ने आरोप लगाया कि जेएनयू छात्रों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के गुंडों ने पीटा. उन्होंने कहा, ‘‘आप कब तक कन्नी काटते रहेंगे? या आपमें ताकत ही नहीं है? हां, मैं उदारवादी हूं. हां, मैं धर्मनिरपेक्ष हूं. और यदि यह विकल्प है तो मुझे इस पर गर्व है. शर्मनाक. एबीवीपी और पुलिस को शर्म आन चाहिए जो उनकी मदद कर रहे हैं और उन्हें उकसा रहे हैं.’

ट्विंकल खन्ना ने लिखा,’ भारत, जहाँ गायों को छात्रों की तुलना में अधिक सुरक्षा प्राप्त होती है, यह भी एक ऐसा देश है जो अब गौहत्या करने से मना करता है. आप लोगों पर अत्याचार नहीं कर सकते हैं – सड़क पर अधिक विरोध, अधिक हमले, अधिक लोग होंगे.’ इसके साथ उन्‍होंने एक अखबार का पोस्‍ट भी शेयर किया है.

तापसी ने परिसर में स्थिति कथित रूप से दर्शाने वाला एक वीडियो के साथ ट्वीट किया, ‘‘हम जिस जगह के बारे में समझते हैं कि वहां हमारे भविष्य को आकार दिया जा रहा है, ऐसी जगह में इस प्रकार के हालात हैं. इसे ऐसे जख्म दिए जा रहे हैं, जो हमेशा रहेंगे. अपूरणीय नुकसान.’

जीशान ने भी ट्वीट किया, ‘‘दरवाजे और सड़कें बंद करके उन्होंने गुंडों को खुली छूट दे दी. अपने मित्रों एवं संबंधियों, हर व्यक्ति से कहिए कि वे वहां एकत्र हों.’ उन्होंने कहा, ‘‘ओखला और जामिया में मौजूद मित्र शाहीन बाग जाएं. जेएनयू में हमला ध्यान भटकाने के लिए किया गया और वे रात में निश्चित ही शाहीन बाग पर हमला करेंगे.’ जीशान से लोगों से हिंसा के बीच शांति बनाए रखने और संयम बरतने की अपील की.

निर्देशक अनुराग कश्यप ने जेएनयू में हिंसा के कई वीडियो रिट्वीट किए. मेहता और लेखिका कनिका ढिल्लों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस मामले में हस्तक्षेप करने को कहा. निर्देशक नीरज घेवन ने पुलिस से छात्रों की मदद करने की अपील की. इसके अलावा फिल्मकार विनोद कापड़ी, फिल्मकार एवं संगीतकार विशाल भारद्वाज, निर्देशक बेजॉय नाम्बियार, अभिनेत्री रिचा चड्ढा, निर्देशक अनुभव सिन्हा, निर्देशक अनुराग बसु और अभिनेत्री रेणुना शहाणे ने भी इस घटना की निंदा की.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel