23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेखा के बाद अब हुमा बनेंगी ”मैंडम एक्स”

मुंबई:बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री हुमा कुरैशी अब गैंगेस्टर की भूमिका में नजर आने वालीं हैं. खबरों की माने तो पर्दे पर वह मैडम एक्स का किरदार निभातीं नजर आयेंगी. फिल्मकार अनुराग कश्यप और तिगमांशू धूलिया संयुक्त रूप से मैडम एक्स के नाम से एक फिल्‍म बनाने जा रहे हैं जिसकी शूटिंग जल्द शुरु होगी. यह […]

मुंबई:बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री हुमा कुरैशी अब गैंगेस्टर की भूमिका में नजर आने वालीं हैं. खबरों की माने तो पर्दे पर वह मैडम एक्स का किरदार निभातीं नजर आयेंगी. फिल्मकार अनुराग कश्यप और तिगमांशू धूलिया संयुक्त रूप से मैडम एक्स के नाम से एक फिल्‍म बनाने जा रहे हैं जिसकी शूटिंग जल्द शुरु होगी.

यह एक गुजराती उपनयास पर आधारित फिल्‍म होगी जिसमें हुमा कुरैशी मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी. इस फिल्म में हुमा गैंगस्टर की भूमिका निभाने जा रही है.

तिगमाशूं धूलिया ने बताया, जब मैंने फिल्म की कहानी हुमा को सुनाई तो वह बेहद रोमांचित हो गई और उन्होंने तुरंत इस फिल्म के लिए हां कह दिया. फिल्म की शूटिंग मेरठ और मुंबई में की जाएगी. फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप करेंगे.

उल्लेखनीय है कि वर्ष 1994 में दीपक एस शिवदासानी के निर्देशन में बनी फिल्म मैडम एक्स में रेखा ने मुख्य भूमिका निभाई थी.जिसे दर्शकों ने काफी सराहा भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें