नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर पूरे भारत में चर्चा हो रही है. इसके विरोध में अलग-अलग राज्यों के लोग एकजुट हो गये हैं. ऐसे में बॉलीवुड के सेलेब्रिटी ने भी इस एक्ट को लेकर अपने विचारों को व्यक्त किया है. कुछ दिनों पहले दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में छात्रों और पुलिस के बीच हुए झगड़े की बॉलीवुड के स्टार्स ने निंदा की है. एक्टर्स परिणीति चोपड़ा, ऋचा चड्ढा, सोनाक्षी सिन्हा, जावेद अख्तर, विशाल भरद्वाज, फरहान अख्तर और अनुराग कश्यप ने जामिया के बच्चों का साथ देने और उनके खिलाफ हुई हिंसा का विरोध किया. कुछ दिनों पहले ट्विटर पर यूजर्स इस मामले में बड़े-बड़े स्टार्स की चुप्पी पर सवाल उठा रहे थे. इस मामले पर ग्लोबल आइकॉन बन चुकी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दे दी है.
Advertisement
CAA protests : नागरिकता संशोधन एक्ट पर खुलकर बोल रहे सेलेब्रिटी
नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर पूरे भारत में चर्चा हो रही है. इसके विरोध में अलग-अलग राज्यों के लोग एकजुट हो गये हैं. ऐसे में बॉलीवुड के सेलेब्रिटी ने भी इस एक्ट को लेकर अपने विचारों को व्यक्त किया है. कुछ दिनों पहले दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में छात्रों और पुलिस के बीच […]
प्रियंका ने किया ट्वीट, हिंसा से जवाब देना गलत है
प्रियंका ने ट्विटर के जरिए अपनी बात रखी और छात्रों के साथ हुई हिंसा की निंदा की. प्रियंका ने लिखा, ‘शिक्षा हर बच्चे का सपना है. शिक्षा ही वो चीज है जिसने उन्हें सोचने की स्वतंत्रता दी है. हमने उन्हें आवाज उठाने के लिए बड़ा किया है. लोकतांत्रिक देश में शांतिपूर्ण तरीके से उठी आवाज का जवाब हिंसा से देना गलत है. हर आवाज जरूरी है. और हर आवाज भारत को बदलने में सहायक होगी.’
शबाना आजमी ने की शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अपील
बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी ने प्रदर्शन का समर्थन करते हुए गीतकार जावेद अख्तर के दो शेर पढ़े हैं. इसके अलावा शबाना ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन की मांग भी की है. शबाना ने कहा, जो मुझको जिंदा जला रहे हैं वो बेखबर हैं कि मेरी जंजीर धीरे-धीरे पिघल रही है. मेरा कत्ल तो हो गया तुम्हारी गली में मेरे लहू से तुम्हारी दीवार गल रही है. शबाना आजमी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि सरकार हमारी आवाज दबाने के बजाए, हमारी आवाज सुनेगी. आज के लोग जो प्रोटेस्ट कर रहे हैं. मैं पूरी तरह उनके साथ हूं. मैं यहां शामिल नहीं हो सकी क्योंकि मैं हिंदुस्तान में नहीं हूं, लेकिन मैं अपील करती हूं कि किसी तरह की हिंसा न हो.
प्रदर्शन को बॉलीवुड का भी समर्थन
विरोध करने वालों की लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर और जावेद अख्तर के बेटे फरहान अख्तर का नाम भी जुड़ गया है. फरहान अख्तर ने सभी प्रदर्शकारियों से अगस्त क्रांति मैदान में इकट्ठा होने के लिए कहा है. फरहान ने ट्वीट किया, यहां, आपको ये जानने की जरूरत है कि ये प्रोटेस्ट बहुत जरूरी है. 19 तारीख को आपसे अगस्त क्रांति मैदान, मुंबई में ही मिलेंगे. सिर्फ सोशल मीडिया पर प्रोटेस्ट करने का समय अब खत्म हो गया है.इससे पहले फरहान के पिता और गीतकार जावेद अख्तर ने भी एनआरसी और सीएए का मुद्दा उठाया था. जावेद ने ट्विट किया था, ‘लॉ ऑफ लैंड के मुताबिक, किसी भी परिस्थिति में पुलिस किसी भी यूनिवर्सिटी के कैंपस में यूनिवर्सिटी के अधिकारियों की इजाजत के बिना नहीं घुस सकती.
नागरिकता कानून पर पायल रोहतगी…
पायल रोहतगी ने कहा कि सीएए को पूरी बहस के साथ लोकसभा और राज्यसभा में लोकतांत्रिक तरीके से पास किया गया है. अगर बिल दोनों सभाओं में पास हो गया है. जो लोग कानून का विरोध कर रहे हैं उनकी संख्या कम है, वो कोई भी हो सकते हैं, रोहिंग्या और लिबरल गैंग वाले या अवैध प्रवासी. आप नहीं जानते.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement