बातचीत : उर्मिला कोरी, मुंबई
नाश्ते में पोहा खाना है पसंद: जैस्मिन भसीन ने कहा कि जब मैं सुबह उठती हूं, तो क्लोरोफील पानी पीती हूं, जो मेरी बॉडी से सारे टॉक्सिन्स को बाहर निकाल देता है. उसके बाद मैं भिगोए हुए पांच बादाम खाती हूं. नाश्ते में एग फ्राई के साथ ब्लैक कॉफी लेती हूं या फिर कभी-कभी नाश्ते में ब्राउन राइस से बना पोहा लेती हूं. लंच में मैं जवार की रोटी के साथ चिकन लेती हूं. अगर चिकन खाने का मन नहीं होता, तो दाल-सब्जी के साथ बाजरे की रोटी लेती हूं. रात को डिनर में रोटी या चावल नहीं खाती. भुनी हुई मछली या चिकन या फिर दाल और सब्जी. मैं पहले हफ्ते में एक दिन पसंदीदा चीजें खाती थी, लेकिन अब नो चीट डे. मेरा पसंदीदा पिज्जा और बटर चिकन सब खाना बंद कर दिया है. मैं हाइ फैट फ़ूड्स और अत्यधिक मीठी चीजों से परहेज करती हूं. पानी बहुत पीती हूं, इससे मेरी स्किन हाइड्रेट रहती है और भरपूर नींद लेती हूं. खाने-पीने और एक्सरसाइज के साथ नींद पूरी लेने में कोई कंजूसी नहीं करती.
बेस्ट कॉम्पलिमेंट: मेरी खूबसूरती को लेकर अक्सर मुझे तारीफें मिलती रहती हैं. मैं लोगों से जानती हूं कि मेरे नैन-नक्श नशीले हैं और मैं बहुत फ्रेश भी दिखती हूं. मुझे ये कॉम्पलिमेंट सबसे ज़्यादा मिलते हैं. ये कॉम्पलिमेंट मुझे बेहतर करने के लिए मोटिवेट करते हैं. जिम में और पसीना बहाने का मन होता है. जब आप फिट होते हैं, तो कितने भी घंटे काम करते हो, तो आप जल्दी थकते नहीं. हमेशा फ्रेश दिखते हैं.

