8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आलिया भट्ट का छलका दर्द, बोलीं – मैं अच्छी बहन साबित नहीं हो पायी…

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने रविवार को कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि वह एक अच्छी बहन साबित नहीं हो पायी और शाहीन को उतना नहीं समझ पायी जितना समझना चाहिए था. गौरतलब है कि आलिया की बहन शाहीन लंबे वक्त तक अवसाद से जूझती रही हैं. अभिनेत्री ने कहा […]

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने रविवार को कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि वह एक अच्छी बहन साबित नहीं हो पायी और शाहीन को उतना नहीं समझ पायी जितना समझना चाहिए था. गौरतलब है कि आलिया की बहन शाहीन लंबे वक्त तक अवसाद से जूझती रही हैं. अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें अपनी बहन की किताब ‘‘आई हैव नेवर बीन (अन) हैप्पीयर’ पढ़ने के बाद उसकी मानसिक हालत के बारे में ज्यादा पता चला.

मानसिक स्वास्थ्य पर आयोजित एक कार्यक्रम में अपनी बहन शाहीन के साथ आयी आलिया इस बारे में बात करते हुए कई बार रो पड़ी कि उनकी बहन को किन हालात से गुजरना पड़ा.

रुंधे गले से आलिया ने कहा, ‘मैं अचानक बहुत बेचैन महसूस कर रही हूं. मैं इतनी बेचैन हूं कि जब भी अपनी बहन के बारे में बात करना शुरू करूंगी तो किसी भी क्षण रो दूंगी.’ इसके बाद अभिनेत्री रोने लगी और उनकी बहन से उन्हें दिलासा दिया.

आलिया ने कहा, ‘इसका मुझे काफी दुख है कि मैं एक अच्छी बहन साबित नहीं हुई. मुझे लगता है कि मैंने उसे समझने के लिए उसकी जगह अपने आप को रखकर नहीं देखा कि वह किन हालात से गुजर रही है.’ अभिनेत्री ‘वी द वुमेन’ कार्यक्रम में बोल रही थी.

रोते हुए आलिया ने कहा, ‘मुझे हमेशा लगता है कि वह परिवार में सबसे प्रतिभाशाली शख्स है लेकिन कहीं न कहीं उसे इस पर यकीन नहीं हुआ. इससे हमेशा मेरा दिल टूट जाता है.’ यह पूछे जाने पर कि संवेदनशील न होने के लिए वह अपने आप को गुनहगार मानती हैं, इस पर आलिया ने कहा, ‘‘मैं संवेदनशील थी लेकिन मुझे दुख है कि मैं उसे उतना नहीं समझ पायी जितना समझना चाहिए था. अब मैं बेहतर समझती हूं.’

वहीं, शाहीन ने कहा कि लोगों को यह समझना चाहिए कि अवसाद क्या होता है. उन्होंने कहा, ‘‘इसकी पेचीदगियों को तब तक समझना मुश्किल है जब तक आप इससे गुजरे नहीं होते. उसकी जो प्रतिक्रिया है वह यही है. शायद वह पेचीदगियों को नहीं समझी. मुझे नहीं लगता कि उसे अपने आप को गुनहगार मानना चाहिए.’

उन्होंने कहा, ‘‘अब 20 साल बीत चुके हैं, मेरे लिए अवसाद लंबे समय से चल रहा है, जो अब भी है. उस वक्त के बारे में बात करूं जब मैं जीना नहीं चाहती थी तो यह कुछ महीने पहले की ही बात है. जब मैं सिर्फ 17-18 साल की थी तो मैंने आत्महत्या करने की कोशिश की थी.’
आलिया ने कहा, ‘मेरे न रोने के पीछे की वजह है कि ऐसा कहा जाएगा कि ‘आलिया ने आंसू बहाए.’ लेकिन ऐसा नहीं है, मैं माफी चाहती हूं कि मैं आंसू रोक नहीं पायी. मैं उसे बहुत प्यार करती हूं.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel