सोशल मीडिया पर अक्सर जरीन खान को उनकी बॉडी को लेकर तो कई कमेंट्स किये जाते रहे हैं. इन सभी कमेंट्स से वह बहुत दुखी रही हैं. जरीन ने कहा, बचपन में मुझे कहा जाता था कि मैं अपनी मां की तरह दिखती हूं. फिर फिल्मों में काम किया, तो लोग कहने लगे कि मैं कैटरीना कैफ की तरह दिखती हूं.
उन्होंने कहा कि मेरे लुक और मेरी बॉडी को लेकर किए गये इन कमेंट की वजह से मेरा दम घुटने लगा है. स्कूल में जब भी कोई स्टूडेंट मुझे परेशान करने की कोशिश करता था तो मैं मुंहतोड़ जवाब देती थी. मुझे लगता है कि हमें ऐसे निगेटिव लोगों को नजरअंदाज करना चाहिए. मैं एक चौड़े स्ट्रक्चर वाली इंसान हूं और मैं अपनी हड्डियों को काट नहीं सकती. जरीन खान की अगली फिल्म ‘अकेले हम अकेले तुम’ रिलीज के लिए तैयार है.
उन्होंने कहा, इस वक्त जिस तरह का काम मुझे मिल रहा है, उससे मैं बहुत खुश हूं और मैं खुद को सिर्फ हिंदी सिनेमा तक नहीं समेटना चाहती. मुझे तमिल, तेलगू और पंजाबी फिल्मों से कई अच्छे ऑफर्स मिल रहे हैं.