बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. पिछले कुछ समय से उनका नाम भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ जोड़ा जा रहा है. कुछ दिनों पहले उर्वशी ने एक Puppy के साथ नजर आई थीं. उस दौरान ऐसी खबरें आई थीं कि उर्वशी को यह Puppy हार्दिक ने गिफ्ट किया था. अब अभिनेत्री ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है.
क्रिकेटर संग अफेयर की खबरों पर अब उन्होंने खुलकर बात की है और हार्दिक को एक हिदायत भी दे दी है. न्यूज 18 को दिये एक इंटरव्यू में उर्वशी रौतेला ने हार्दिक पांड्या के साथ उनका नाम जोड़े जाने को लेकर कहा कि उनका कोई अफेयर नहीं है.
उर्वशी ने कहा कि इनदिनों वह सिर्फ अपने काम में ध्यान दे रही हैं. उन्होंने हार्दिक को हिदायत देते हुए कहा कि, वह अपने क्रिकेट पर फोकस करें. उर्वशी ने खुलासा किया कि वह फिल्हाल किसी रिलेशनशिप में नहीं है. उनका फोकस सिर्फ अपने करियर पर है.
बता दें कि, उर्वशी और हार्दिक के बीच अफेयर की खबरें तब उड़ी थी जब साल 2018 में दोनों एकसाथ एक पार्टी में नजर आये थे. उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हार्दिक के साथ अपनी एक तसवीर भी शेयर की थी. इसके बाद ही दोनों के अफेयर की खबरें आने लगी थी.

