टीवी अभिनेत्री माही विज और उनके पति जय भानुशाली बीते अगस्त महीने में माता-पिता बने थे. फिलहाल माही मदरहुड इंज्वॉय कर रही हैं. हाल ही में पति जय के साथ सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 13’ में पहुंचीं. ‘वीकेंड के वार’ एपिसोड में माही बेहद खूबसूरत नजर आईं. इस हफ्ते वीकेंड के वार में जय भानुशाली, पारस त्यागी, उमर रियाज़ और आकांक्षा पुरी पहुंचे थे.
माही के इस लुक पर एक ट्रोलर ने उनके इंस्टाग्राम स्टोरी पर आपत्तिजनक कमेंट कर दिया. यूजर के इस कमेंट से माही विज भड़क गईं और उन्होंने ट्रोलर को ऐसा करारा जवाब दिया जिसके बाद वह ऐसा करने की हिम्मत नहीं करेगा.
ट्रोलर ने लिखा- शर्म कर मोटी. माही ने बिना देर किये इसपर रियेक्ट किया. उन्होंने लिखा,’ क्या तुम जैसे इडियट को जन्म देने के बाद तुम्हारी मां एकदम पतली थी? कुछ भी बोलने से पहले सोचो कि तुम अपनी मां को रिप्रेजेंट कर रहे हो.’
माही को डिलीवरी के बाद भी बढ़ते वजन की वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. अभिनेत्री ने जवाब देते हुए कहा था कि, उनकी पहली प्राथमिकता अपने बच्चे को फीडिंग करवाना है, न कि अपना वजन कम करना.’ उन्होंने कहा था,’ मैं अपने फिगर के बजाय फिलहाल अपने बच्चे पर पूरा ध्यान दे रही हूं.’