25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉलीवुड का ठप्पा लगाना जरूरी नहीं : नवाजुद्दीन सिद्दीकी

जाने-माने फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही फिल्म ‘मोतीचूर चकनाचूर’ में दिखेंगे. नवाजुद्दीन सिद्दीकी वैसे भी अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का अलग ही अंदाज देखने को मिलेगा. फिल्‍म में वह सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी संग जबदरस्‍त एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं. फिल्‍म का ट्रेलर […]

जाने-माने फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही फिल्म ‘मोतीचूर चकनाचूर’ में दिखेंगे. नवाजुद्दीन सिद्दीकी वैसे भी अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का अलग ही अंदाज देखने को मिलेगा. फिल्‍म में वह सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी संग जबदरस्‍त एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं. फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है. शादी के रिश्ते के इर्द गिर्द बुनी इस फिल्म और नवाज के करियर पर उर्मिला कोरी से हुई बातचीत के प्रमुख अंश.

आपने एक बार कहा था कि आपके साथ रोमांस के लिए हीरोइन नहीं मिलती है ‘मोतीचूर चकनाचूर’ रोमांटिक फिल्म है क्या?

रोमांटिक फिल्म अभी नहीं करूंगा तो क्या 60 की उम्र में करूंगा. वैसे मोतीचूर रोमांटिक के साथ-साथ कॉमेडी फिल्म भी है.

आथिया शेट्टी के साथ शूटिंग का अनुभव कैसा रहा?

इस फिल्म में आथिया ने बहुत मेहनत की है. भाषा से लेकर बॉडी लैंग्वेज सभी में. जब वे इस सब की तैयारी कर रही थीं तो मैं सेक्रेड गेम्स कर रहा था. कैप्टाउन से मुम्बई आया. एक दिन रुका फिर सीधे भोपाल इस फिल्म की शूटिंग में चला आया. दस बारह दिन के बाद मैंने किरदार पकड़ना शुरू किया. आथिया पहले से किरदार में थी.

शादी को लेकर आपकी क्या सोच है?

शादी की सबसे खास बात है कि वो और कुछ करे या न करे आपको एंगेज जरूर कर देती है. एक ठहराव आ जाता है. (हंसते हुए) वैसे पानी एक जगह ठहर जाए तो वो सड़ जायेगा इसलिए ठहरना नहीं चाहिए. शादी के बाद बच्चे होते हैं. उनकी परवरिश पढ़ाई-लिखाई सबके साथ फिर जिंदगी आगे बढ़ती रहती है.

आपकी पत्नी को शादी के इतने साल बाद भी आप सरप्राइज देते हैं?

मैं शाम को घर समय पर पहुंच जाऊं, मेरी पत्नी के लिए वही सबसे बड़ी सरप्राइज है. हालांकि इतना बिजी शेड्यूल होता है कि जा नहीं पाता हूं. वैसे मैं साल में एक बार परिवार को लेकर वेकेशन पर जरूर जाता हूं. तीन महीने पहले पेरिस, प्राग लेकर सभी को गया था.

आपकी बेटी आपके बहुत करीब है, क्या उसे आपसे शिकायत होती है कि आप समय नहीं दे पाते?

हां! वो साढ़े आठ नौ साल की हो गयी है. उसे बहुत शिकायत रहती है कि पापा समय नहीं दे पाते हैं, लेकिन फिर उसे मेरी वाइफ और मैंने बताया कि हमारी औकात पहले क्या थी.अब जो भी औकात बनी है वो इसी काम को करने की वजह से बनी है तो काम सबसे जरूरी है.

क्या बच्चों को उनके माता पिता का संघर्ष जानना चाहिए ?

हां! मेरा संघर्ष उसको जानना ज़रूरी है. मेरी वाइफ बताती है कि पापा ने 10 साल संघर्ष किया है. ताकि वो चीजों को ग्रांटेड न ले. उसको तो सारी चीज़ें आसानी से मिल रही हैं. बड़े स्कूल में जाती है. जो चीज चाहती है, चुटकी में मिल जाती है. हमारी लाइफ ऐसी नहीं थी. बहुत मुश्किलों से भरी थी तो उसका खयाल रखना चाहिए.

मनोज वाजपेयी ने हाल ही में कहा था कि वे हिंदी भाषा अपनी बेटी को सीखाते हैं तो उसे वो देहाती लगते हैं आपकी बेटी की क्या सोच है?

मेरी बेटी का क्या है न कि हमने उसे बचपन से ही सिर्फ मुंबई में नहीं रखा है. जब भी उसकी छुट्टियां होती है. वह मेरे गांव भी जाती है. मेरी वाइफ के गांव भी जाती है और वो गांव की लाइफ को भी बहुत एन्जॉय करती है. बहुत खुश रहती है. हमने शुरुआत से ही किया है तो उसे शिकायत नहीं होती है. वो खुश रहती है. हर हाल में खुश रहने वाली बच्ची है.

क्या आपकी बेटी आपके धर्म को भी फॉलो करती है जैसे नमाज पढ़ती है?

नहीं,आजकल की जेनरेशन बहुत ही अलग है या तो सबकुछ मानते हैं या कुछ भी नहीं. हम उसकी इसी तरह से परवरिश कर रहे हैं.गणपति भी मनाती है और ईद भी.हम खुद भी ऐसे ही पले बढ़े हैं. हमारे अब्बा गांव में रहने वाले आदमी हैं.हम दीवाली भी मनाते थे. मैं तो रामलीला देखने जाता था.रामलीला में हिस्सा भी लेता था.रात को दो-दो बजे आते थे.

आप रामलीला में क्या बनते थे?

मैं तो बानर सेना में होता था.पतला दुबला था तो फुर्तीला भी था तो सबसे ज़्यादा चढ़ने-उतरने वाला जो बानर होता था, वो मैं ही होता था.

आपके किरदार के साथ साथ आपकी पर्सनालिटी भी बेहतरीन होती जा रही है?

मैं जानबूझकर नहीं करता कि लुक पर फोकस करूं बस हो जाता है.जिम में जाता अभी भी नहीं हूं. हां कभी कभी रनिंग ज़रूर कर लेता हूं.रोटी,चावल सब कुछ खाता हूं.

क्या कोई हॉलीवुड फिल्म करने की ख्वाहिश है?

मुझे हॉलीवुड से ठप्पा लगवाना जरूरी है क्या? उनकी पिक्चर करके आऊंगा तभी आप मुझे अच्छा एक्टर बोलेंगी क्या? जिस तरह के मुझे रोल चाहिए मुझे यहां मिल रहे हैं .आप बताओ न हॉलीवुड फिल्म करने की क्या जरूरत है. जब सेक्रेड गेम्स ने हॉलीवुड में सभी की बैंड बजा के रखी है. मजा तो तब है ना जब यहां बैठे बैठे उनकी बैंड बजाओ. नेटफ्लिक्स के टॉप फाइव पॉपुलर शोज में से एक सेक्रेड गेम्स है. सत्यजीत रेे ने कलकत्ता में बैठे बैठे पूरे वर्ल्ड को हिला दिया था. ये होती है ग्रेटनेस. मैं वहां जाकर उनके सामने स्ट्रगल करूं .मैं तो ये अब बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा.. सेक्रेड गेम्स के बाद बहुत ऑफर्स आए. मेरे पास समय नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें