मुंबई : अभिनेत्री रानी मुखर्जी इस बात से उत्साहित हैं कि उनकी अगली फिल्म ‘मर्दानी 2′ का फर्स्ट लुक नवरात्रि के दौरान जारी किया गया है क्योंकि इस फिल्म में मां दुर्गा के रूप का आभास होगा.
यश राज फिल्म्स के सहयोग से बन रही इस फिल्म का पटकथा लेखन तथा निर्देशन गोपी पुथरण ने किया है. फिल्म में रानी पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी राय के ही किरदार में दिखेंगी.उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि हमने नवरात्रि, दुर्गा पूजा के दौरान ‘मर्दानी 2′ का फर्स्ट लुक जारी किया. मुझसे अधिक कोई खुश नहीं हो सकता क्योंकि इस त्योहार के दौरान मां दुर्गा की पूजा होती है.
शनिवार को पत्रकारों से उन्होंने कहा, और ‘मर्दानी 2′ में मां दुर्गा का ही एक अवतार दिखेगा. इसलिए मैं बहुत खुश हूं कि फिल्म की पहली झलक दुर्गा पूजा त्योहार के दौरान दिखी. यह फिल्म 2014 की फिल्म ‘मर्दानी’ की सीक्वल है, जिसे प्रदीप सरकार ने निर्देशित किया था. ‘मर्दानी 2′ 13 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.