प्रियंका चोपड़ा इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं. हाल ही में अभिनेत्री अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए अहमदाबाद की डांडिया नाइट में पहुंची थीं. इस दौरान प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म में उनके बेटे का किरदार निभा रहे रोहित सराफ भी मौजूद थे. इस डांडिया नाइट का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें अभिनेत्री रोहित के साथ देसी अंदाज में डांडिया खेलती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है.
इस वीडियो में प्रियंका चोपड़ा ब्लैक सूट और प्लाजो में नजर आ रही है. इस लुक में वह बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. डांडिया नाइट की एक तसवीर प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है.
बता दें कि हाल ही में प्रियंका चोपड़ा फिल्म के प्रमोशन के लिए ‘डांस दीवाने’ के सेट पर पहुंची थीं. यह उन्होंने माधुरी दीक्षित के साथ ‘डोला रे डोला’ गाने पर शानदार डांस किया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था और लोगों ने इस वीडियो पर खूब कमेंट किये थे.
बताते चलें कि, प्रियंका चोपड़ा की आनेवाली फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ हैं. फिल्म में ‘देसी गर्ल’ के अलावा फरहान अख्तर, जायरा वसीम और रोहित सराफ मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है. फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.