15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सलमान 100 हार्ट पेंसेट बच्‍चों का कराऐंगे इलाज

मुंबई:सलमान खान के फैंस यूं ही उनके दीवाने नहीं हैं. सलमान कमाई के क्षेत्र में आगे तो हैं ही साथ ही उनका दिल भी बहुत बड़ा है. ईद के मौके पर उन्होंने 100 बच्चों की बीमारी का ईलाज करवाने का एलान किया है. उन्होंने ट्विटर के माध्‍यम से अपने दिल की बात कही है. उन्होंने […]

मुंबई:सलमान खान के फैंस यूं ही उनके दीवाने नहीं हैं. सलमान कमाई के क्षेत्र में आगे तो हैं ही साथ ही उनका दिल भी बहुत बड़ा है. ईद के मौके पर उन्होंने 100 बच्चों की बीमारी का ईलाज करवाने का एलान किया है. उन्होंने ट्विटर के माध्‍यम से अपने दिल की बात कही है.

उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट किया है कि ‘‘कोई भी बच्चा,जिसको दिल की बीमारी है और वह इलाज नहीं करा पा रहा है, फेसबुक या ट्विटर पर संपर्क करे. ‘बीइंग ह्यूमन’ ऐसे 100 बच्चों का इलाज करायेगी.हालांकि उन्होंने अपने अगले ही ट्वीट में झूठ मत बोलना और बेवकूफ मत बनाना. क्योंकि उन्हें पता है कि कई लोग पैसे की लालच में बीमारी का बहाना बनाते हैं.

lekin bevakoof nahi banane ka. Samjhe kya? So twitter, FB par bata dena, the digital, BH team vil take care of it . Thank u .

सलमान ने एक ई-मेल आईडी भी दी है जिस पर आप अपनी या अपने किसी भी बच्चे की जो इस तरह की बीमारी से जूझ रहा हो कि सारी जानकारी मेल कर सकते हैं. सल्लू के इस एलान से यह साबित हो गया है कि वे केवल फिल्मों के माध्‍यम से लोगों के बीच नहीं रहना चाहते बल्कि अच्‍छे काम के जरिये भी वे लोगों के दिल में जगह बनायेंगे.उन्होंने ट्विटर के माध्‍यम से लोगों को ईद की बधाई भी दी.

[email protected]

— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 29, 2014


ट्विटर पर उन्होंने अपने मजाकिया अंदाज में ही मेल आईडी दिया. उन्होंने कहा कि फेसबुक ट्विटर से थोड़ा कंफ्यूजन हो जायेगा. इसलिए मैं आपको फी मेल आईडी दे रहा हूं. फिर तुरंत उन्होंने कहा सॉरी मेल आईडी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel