21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आशा पारेख संग शूटिंग से पहले इसलिए प्‍याज खाकर पहुंचते थे धर्मेंद्र, खुद किया खुलासा

दिग्‍गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) और जानीमानी अभिनेत्र‍ियां वहीदा रहमान (Wahida Rahman) एवं आशा पारेख (Asha Parekh) हाल ही में ‘सुपर स्‍टार सिंगर’ के सेट पर पहुंचे थे. उन्‍होंने इस मंच पर पुरानी यादों को ताजा किया और कई दिलचस्‍प किस्‍से भी शेयर किये. धर्मेंद्र ने आशा पारेख के साथ फिल्‍म ‘आये दिन बहार के’ की […]

दिग्‍गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) और जानीमानी अभिनेत्र‍ियां वहीदा रहमान (Wahida Rahman) एवं आशा पारेख (Asha Parekh) हाल ही में ‘सुपर स्‍टार सिंगर’ के सेट पर पहुंचे थे. उन्‍होंने इस मंच पर पुरानी यादों को ताजा किया और कई दिलचस्‍प किस्‍से भी शेयर किये. धर्मेंद्र ने आशा पारेख के साथ फिल्‍म ‘आये दिन बहार के’ की शूटिंग से जुड़ा एक किस्‍सा शेयर किया. उन्‍होंने खुलासा कि वह किस तरह मुंह से शराब की बदबू हटाने के लिए प्‍याज खाकर फिल्‍म के सेट पर पहुंच जाते थे.

उन्‍होंने कहा,’ हम दार्जलिंग में फिल्‍म की शूटिंग कर रहे थे. पैकअप के बाद फिल्‍म के प्रोड्यूसर और क्रू मेंबर्स मिलकर देर रात तक पार्टी करते थे. मैं भी उन लोगों में शामिल हो जाता था और पी लेता था.’

उन्‍होंने आगे बताया,’ अब सुबह मुं‍ह से शराब की बदबू आती थी. इसे हटाने लिए मैं प्‍याज खाकर सेट पर पहुंचता था. इस पर आशा पारेख की बदबू की शिकायत करती थीं.’ हालांकि इसके बाद धर्मेंद्र ने बताया कि आशा पारेख के कहने पर उन्‍होंने सेट पर शराब से दूरी बना ली थी.

दिग्‍गज अभिनेता ने आशा पारेख ने कहा,’ जब मैंने आपको बताया था कि मैं शराब की बदबू हटाने के लिए प्‍याज खाता था तो आपने मुझसे शराब न पीने को कहा था. आपके कहने के बाद मैंने शराब नहीं पी और हम अच्‍छे दोस्‍त बन गये थे. हम एक परिवार की तरह हैं और वो दिन शानदार थे. ये खूबसूरत यादे कभी-कभी मुझे दुखी कर देती हैं. लेकिन वो अच्‍छे पल मन में खुशी भर देते हैं.’

आशा पारेख ने बताया, बेहद ठंड होने के बावजूद धर्मेंद्र शराब को हाथ तक नहीं लगाते थे क्‍योंकि उन्‍होंने मुझसे वादा किया था. एक गाने के दौरान धर्मेंद्र को पानी में डांस करना था. ठंड की वजह से वे नीले पड़ रहे थे. उन्‍हें ब्रांडी ऑफर की गई लेकिन उन्‍होंने इंकार कर दिया. दरअसल मैंने उनसे कहा था कि अगर वे शराब पीयेंगे तो मैं सेट से चली जाऊंगी. इस गाने की शूटिंग दो से तीन दिन तक चली थी लेकिन उन्‍होंने शराब को हाथ तक नहीं लगाया.

गौरतलब है कि धर्मेंद्र और आशा पारेख ने ‘आया सावन झूम के’ और ‘समाधि’ जैसी फिल्‍मों में साथ काम किया है. वहीं वहीदा रहमान के साथ वह फिल्‍म बाजी में दिखे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें