14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

#WarTrailer: बॉलीवुड की सबसे बड़ी एक्‍शन फिल्‍म में गदर मचा रहे हैं ऋतिक-टाइगर

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की मोस्‍ट अवेटिड फिल्‍म वॉर (War) का ट्रेलर रिलीज हो गया. ऐसा पहला बार हो रहा है जब इंडस्‍ट्री के दो हैंडसम हंक एकसाथ एक फिल्‍म में नजर आ रहे हैं. फिल्‍म में खतरनाक स्टंट और एक्शन सीन्स, फाइट सीक्वेंस और टाइगर-ऋतिक के बीच फेसऑफ देखने […]

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की मोस्‍ट अवेटिड फिल्‍म वॉर (War) का ट्रेलर रिलीज हो गया. ऐसा पहला बार हो रहा है जब इंडस्‍ट्री के दो हैंडसम हंक एकसाथ एक फिल्‍म में नजर आ रहे हैं. फिल्‍म में खतरनाक स्टंट और एक्शन सीन्स, फाइट सीक्वेंस और टाइगर-ऋतिक के बीच फेसऑफ देखने को मिलेगा. 2 मिनट 25 सेकेंड के इस ट्रेलर में जबरदस्‍त एक्‍शन सींस है. फिल्‍म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी. वॉर को विदेशों की बेहतरीन लोकेशंस पर शूट किया गया है.

फिल्‍म में टाइगर श्रॉफ को ऋतिक का जूनियर दिखाया गया है. ट्रेलर से पता चलता है कि ऋतिक की तलाश में टाइगर को भेजा जाता है. इसके बाद शुरू होती है दोनों के बीच वॉर. चॉपर, कार और बाइक चेंज सीक्‍वेंस दमदार नजर आते हैं.

वॉर कितनी बड़ी फिल्‍म है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मेकर्स ने इस फिल्‍म को 17 अलग देशों और 15 शहरों में शूट किया है. वहीं दोनों स्‍टार्स के बीच फिल्‍माये गये खतरनाक एक्‍शन और स्‍टंट सींस 4 एक्‍शन डायरेक्‍टर्स की निगरानी में किये गये हैं. ट्रेलर का एक-एक सीन रोमांच पैदा करता है.

इस एक्‍शन थ्रिलर-फिल्‍म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. फिल्‍म में ऋतिक और टाइगर के अलावा वाणी कपूर, आशुतोष राणा और अनुप्रिया गोयनका भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म 2 अक्‍टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel