11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTO : स्विमसूट पहने पूजा बत्रा और नवाब शाह की ये तसवीर तेजी से हो रही वायरल

बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा बत्रा ने हाल ही में एक्‍टर नवाब शाह से शादी की है. शादी के बाद से ही अभिनेत्री लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. पूजा बत्रा खुद भी सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. वे अपनी तसवीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. उनकी शादी की खबर भी लोगों को सोशल […]

बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा बत्रा ने हाल ही में एक्‍टर नवाब शाह से शादी की है. शादी के बाद से ही अभिनेत्री लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. पूजा बत्रा खुद भी सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. वे अपनी तसवीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. उनकी शादी की खबर भी लोगों को सोशल मीडिया के जरिये ही पता चली थी. अब पूजा बत्रा और नवाब शाह की एक तसवीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें दोनों स्विम सूट पहने नजर आ रहे हैं. इस तसवीर को नवाब शाह ने शेयर किया है.

यह तसवीर तब ली गई जब नवाब शाह अपनी नयी-नवेली दुल्‍हन पूजा बत्रा के साथ संडे इंज्‍वॉय कर रहे थे. इस स्‍टनिंग तसवीर के साथ नवाब शाह ने कैप्‍शन में लिखा,’ संडे के फंडे. इस तसवीर में पूजा ने भी दिल वाला इमोजी कमेंट किया है.

https://www.instagram.com/p/B1S5XOJgIC4/

इस तसवीर में पूजा बत्रा ने ब्‍लड रेड कलर का स्विमसूट पहना हैं. उन्‍होंने बालों का बन बनाया हुआ है और डार्क सनग्‍लासेस कैरी किया है. इस लुक में पूजा बत्रा बेहद ग्‍लैमरस लग रही हैं. वहीं नवाब शाह इस तसवीर में सनग्‍लासेस लगाये शर्टलेस अवतार में दिखाई दे रहे हैं. शादी के बाद से ही दोनों अक्‍सर एकदूसरे के साथ बोल्‍ड तसवीरें शेयर करते रहते हैं.

हाल ही में एक इंटरव्‍यू में पूजा बत्रा ने कंफर्म किया कि 4 जुलाई को उन्‍होंने नवाब शाह संग शादी की थी. एकदूसरे को जानने के सिर्फ 5 महीने बाद ही पूजा बत्रा और नवाब शाह शादी के बंधन में बंध गय. अभिनेत्री ने बताया था कि ,’ एक ही प्रोफेशन में काम करने के चलते मैं नवाब को जानती थीं. हालांकि इसी साल एक कॉमन फ्रेंड ने हमें मिलवाया. मुझे लगता है कि हम सही समय पर एकदूसरे से फिर एक बार मिले. हम इमोशनली एक ही जैसे हालात में थे इसलिए तुरंत एकदूसरे के करीब आ गये.’

पूजा ने बताया था,’ मैं हमेशा से नवाब का सम्‍मान करती थी और उन्‍हें पसंद भी करते थे. इस दौरान मैंने उन्‍हें बेहतर तरीके से समझा. कहीं ने कहीं मेरे मन में था कि क्‍या हमारे बीच दोस्‍ती से ज्‍यादा कुछ हो सकता है. हम इमोशनली और इंटेलैक्चुअली एकजैसे हैं और हमें एकदूसरे को बहुत ज्‍यादा समझाने की जरूरत नहीं होती है. मुझे यह बात बेहद पसंद है कि वह एक फैमिली पर्सन हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें