सलमान खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ के 25 साल पूरे हो गये हैं. इस मौके पर एक बार फिर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट एकसाथ नजर आई. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सलमान की एक महिला फैन उन्हें खींचती नजर आ रही हैं. फैंस के बीच सलमान के प्रति जबरदस्त दीवानगी देखी जाती हैं. वे जहां भी जाते हैं फैंस की भीड़ लग जाती है. इस वीडियो में सलमान ब्लू कलर के शर्ट और ब्लैक कलर के पैंट में बेहद हैंडसम नजर आ रहे हैं.
भीड़ के बीच में अचानक रेड कलर की ड्रेस पहने एक फीमेल फैन उनके पास आती है और पीछे से आ रहे सलमान खान का हाथ पकड़कर खींचने लगती है. सलमान को यह अच्छा नहीं लगा और उनके चेहरे पर गुस्सा साफ देखा जा सकता है.
सलमान अपने गुस्से को काबू में करते हैं और आगे बढ़ जाते हैं. इस वीडियो में यूजर्स सलमान खान के समर्थन में कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, किसी को इस तरह से खींचना पसंद नहीं आयेगा. एक और यूजर ने लिखा, सलमान खान विनम्र हैं इसलिए महिला को कुछ नहीं कहा.
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस ईद उनकी फिल्म ‘भारत’ रिलीज हुई थी. फिल्म में कैटरीना कैफ और सुनील ग्रोवर भी नजर आये थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. फिलहाल सलमान अपनी आनेवाली फिल्म ‘दबंग 3’ की शूटिंग कर रहे हैं. इसके बाद वे इंशाअल्लाह की शूटिंग शुरू करेंगे.