21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saaho एक्टर प्रभास ने कहा, आसान नहीं था Baahubali से बाहर निकलना

मुंबई : ‘बाहुबली’ शृंखला की दोनों फिल्मों से मशहूर हो चुके अभिनेता प्रभास का कहना है कि उनके लिए इस फिल्म से बाहर निकलना कठिन था. आगामी दिनों में प्रभास की फिल्म ‘साहो’ आएगी. अभिनेता ने कहा कि एसएस राजामौली निर्देशित फिल्म के लिए पांच साल देने के बाद वह ‘बाहुबली’ की तरह कुछ करके […]

मुंबई : ‘बाहुबली’ शृंखला की दोनों फिल्मों से मशहूर हो चुके अभिनेता प्रभास का कहना है कि उनके लिए इस फिल्म से बाहर निकलना कठिन था. आगामी दिनों में प्रभास की फिल्म ‘साहो’ आएगी.

अभिनेता ने कहा कि एसएस राजामौली निर्देशित फिल्म के लिए पांच साल देने के बाद वह ‘बाहुबली’ की तरह कुछ करके अपने प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरा उतरना चाहते थे.

प्रभास ने शनिवार को ‘साहो’ का ट्रेलर रिलीज करने के अवसर पर कहा, बाहुबली से निकलना आसान नहीं था. यह कठिन था. मैने ‘साहो’ पर दो साल दिये और मुझे लगता है कि मेरे प्रशंसक इसके लिए मुझे मार देंगे.

सुजीत (निर्देशक) ने इस फिल्म की रूपरेखा तैयार की. जिस तरह से उन्होंने इसकी पटकथा लिखी है, वह बेहद दिलचस्प है. अभिनेता ने कहा, मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह फिल्म पसंद आयेगी.

उन्होंने कहा, बाहुबली के लिए चार साल से ज्यादा वक्त देने के बाद मैं ‘साहो’ के लिए दो साल नहीं देना चाहता था. लेकिन, इसमे बहुत सारा एक्शन है, इसके लिए समय चाहिए था. हमने इस पर एक साल काम किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें