9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह महीनों के लिए अपनी याददाश्त खो बैठी थीं दिशा

मुंबई : इस साल ईद के मौके पर रिलीज फिल्म भारत में अभिनय के गुर दिखाने वाली दिशा पटानी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं. एक्टिंग के साथ दिशा पाटनी बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी फिटनेस और ग्लैमर के लिए भी जानी जाती हैं. दिशा के इंटेंस एक्सरसाइज के वीडियोज और […]

मुंबई : इस साल ईद के मौके पर रिलीज फिल्म भारत में अभिनय के गुर दिखाने वाली दिशा पटानी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं. एक्टिंग के साथ दिशा पाटनी बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी फिटनेस और ग्लैमर के लिए भी जानी जाती हैं. दिशा के इंटेंस एक्सरसाइज के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं.

दिशा अपने फैन्स को फिटनेस गोल्स देती हैं. दिशा के खतरनाक जिमनास्टिक मूव्स देखते ही बनते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुश्किल स्टंट की प्रैक्टिस करने के दौरान दिशा के सिर में गंभीर चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें कुछ भी याद नहीं रहा था.

एक इंटरव्यू में दिशा ने बताया कि एक बार बजरी से भरे फर्श पर ट्रेनिंग करते हुए उनके सिर में चोट लग गयी थी. ये चोट इतनी गंभीर थी कि 6 महीनों के लिए वो अपनी याददाश्त खो बैठी थीं. दिशा ने बताया कि मैंने 6 महीने के लिए अपनी लाइफ खो दी थी, क्योंकि मुझे कुछ भी याद नहीं था. लेकिन जब बात जिमनास्टिक या मार्शल आर्ट की होती है तो दिशा उतनी ही शिद्दत के साथ करती हैं. दिशा का मानना है कि इन चीजों की प्रैक्टिस में चोट लगना लाजमी है. मार्शल आर्ट करना जिमनास्टिक से आसान है. जिमनास्टिक करने के लिए आपका कंसिस्टेंट होने के साथ बहादुर होना भी जरूरी है. दिशा का कहना है कि आज मैं जहां भी हूं, वहां पहुंचने में मुझे काफी समय लगा है.

आपको हर दिन ये करना होता है. जब आपकी हड्डियों और घुटने में चोट लगने लगे तो समझ लीजिए आप अच्छा करने लगे हैं. दिशा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो भारत में उनकी एक्टिंग और किरदार को काफी पसंद किया गया. अब जल्द ही दिशा मोहित सुरी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘मलंग’ में नजर आयेंगी. इस फिल्म में दिशा के साथ आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर और कुणाल खेमू भी लीड रोल में होंगे. दिशा की यह फिल्म 2020 में वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें