11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तापसी पन्‍नू को यूजर ने कह दिया ”सस्‍ती एक्‍ट्रेस”, अभिनेत्री ने दिया मुंहतोड़ जवाब

तापसी पन्‍नू का सोशल मीडिया पर ट्रोल होना कोई नयी बात नहीं है. लेकिन तापसी इन ट्रोलर्स को जवाब देने से भी नहीं चूकतीं. हाल ही में ऐसा हुआ है जब अभिनेत्री ने फिर एक बार ट्रोलर्स को आड़े हाथों लिया है. एक यूजर ने तापसी को ‘सस्‍ती एक्‍टर’ कह दिया. अभिनेत्री ने भी करारा […]

तापसी पन्‍नू का सोशल मीडिया पर ट्रोल होना कोई नयी बात नहीं है. लेकिन तापसी इन ट्रोलर्स को जवाब देने से भी नहीं चूकतीं. हाल ही में ऐसा हुआ है जब अभिनेत्री ने फिर एक बार ट्रोलर्स को आड़े हाथों लिया है. एक यूजर ने तापसी को ‘सस्‍ती एक्‍टर’ कह दिया. अभिनेत्री ने भी करारा जवाब देते हुए उस यूजर की बोलती बंद कर दी. ओम सिंह यादव नामक एक यूजर ने तापसी के लिए लिखा,’ तुम एक सस्‍ती एक्‍टर हो. तुम्‍हारी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.’

तापसी ने जवाब दे‍ते हुए लिखा,’ ठीक है सर, तो आप मुझे कब थेरेपी सेशन दे रहे हैं. आप कृप्‍या मुझे बताये कि महंगे एक्‍टर कैसे बनते हैं.’ तापसी के इस कमेंट के बाद यूजर्स उनकी जमकर तारीफ करने लगे.

एक यूजर ने लिखा,’ ऐसे लोगों को जाने दो तापसी. ये लोग कभी नहीं बदलने वाले. तुम एक बहुत अच्‍छी एक्‍ट्रेस हो, यह तुम्‍हें पता होना चाहिये.’ तापसी ने इस यूजर का भी जवाब देते हुए लिखा कि वे नहीं चाहती कि ये लोग बदलें.

तापसी ने लिखा,’ अरे, मैं नहीं चाहती ये लोग बदलें. ये लोग काफी मनोरंजक हैं. इन्‍हें बदलने की बात कहकर इनके ह्यूमर को नहीं मार सकते. यह लोग बहुत अच्‍छा कंटेट देते हैं. इस कंटेट का कैसे इस्‍तेमाल करना है यह हमारे ऊपर है. तुम्‍हारे कमेंट के लिए शुक्रिया प्‍यारी लड़की.’

https://twitter.com/dvnniki/status/1151409342018572288?ref_src=twsrc%5Etfw

एक और यूजर ने लिखा,’ जो ट्रोलर्स को भी ट्रोल कर दे उसका नाम तापसी.’ एक और यूजर ने लिखा,’ लोग नहीं बदलने वाले, आप सही हैं ये काफी मनोरंजक हैं. आप ट्रोलर्स को जवाब देने का तरीका कभी बदलना नहीं. टिप्‍स तो लोग ऐसे देते हैं जैसे खुद एक्टिंग में डिप्‍लोमा करके बैठे हैं. आप बेस्‍ट हैं मैम… #missionmangal और #SaandKiAankh.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें