पूजा बत्रा और नवाब शाह अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों स्टार्स ने गुपचुप शादी कर ली थी. पूजा बत्रा ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने 4 जुलाई को नवाब शाह से शादी कर ली थी. इसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर शादी की कुछ तसवीरें भी शेयर की थी. अभिनेत्री ने बताया था कि इस शादी में सिर्फ उनके परिवारवाले ही शामिल हुए थे. अब ‘टाइगर जिंदा है’ एक्टर ने शादी के बाद पहली बार इस रिश्ते को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
नवाब शाह ने बॉलीवुडलाइफ को बताया,’ मैं और पूजा अपने रिलेशनशिप के ऐसे स्तर पर पहुंच चुके थे कि हमने शादी करने का फैसला किया. हमें इस बात का अहसास हुआ कि हम एकदूसरे के लिए ही बने हैं.’
उन्होंने आगे कहा,’ हम दोनों ही चाहते थे कि शादी के फैसले पर अब देरी न करें और बार-बार इसके बारे में सोचते रहें. हम दोनों मैच्योर है और हमें पता है कि आगे जिंदगी में क्या करना है. पूजा मेरी जिंदगी में एक नयी सुबह की तरह आई थी. मैं बताना चाहूंगा कि पहली मुलाकात के बाद ही मैं पूजा के साथ अपनी पूरी जिंदगी बिताना चाहता था.’
https://www.instagram.com/p/BzxoDLCgqFw/
पूजा बत्रा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में शादी को कंफर्म करते हुए कहा था,’ मैं साधारण तरीके से अपनी जिंदगी जी रही थी लेकिन तभी मुझे एहसास हुआ कि यह वही आदमी है जिसके साथ मुझे अपनी जिंदगी बितानी है, इसके बाद शादी को और टालने का मतलब नहीं था. हमने आर्य समाज मंदिर में शादी की थी और इसी हफ्ते हम शादी को रजिस्टर करा देंगे.’
एकदूसरे को जानने के सिर्फ 5 महीने बाद ही पूजा बत्रा और नवाब शाह शादी के बंधन में बंध गये हैं. उन्होंने बताया,’ एक ही प्रोफेशन में काम करने के चलते मैं नवाब को जानती थीं. हालांकि इसी साल एक कॉमन फ्रेंड ने हमें मिलवाया. मुझे लगता है कि हम सही समय पर एकदूसरे से फिर एक बार मिले. हम इमोशनली एक ही जैसे हालात में थे इसलिए तुरंत एकदूसरे के करीब आ गये.’
पूजा का मानना है कि नवाब शाह उनसे ज्यादा रोमांटिक शख्स हैं. उन्होंने कहा,’ हमारे रिलेशनशिप के शुरुआती दौर में, एक बार मुझे नवाब एयरपोर्ट पर लेने आये. वह तभी मुझे प्रपोज करना चाहते थे लेकिन वो काफी नर्वस हो गये थे इसलिए प्रपोज करने का आइडिया छोड़ दिया. बाद में उन्होंने मुझे दिल्ली में प्रपोज किया और दोबारा जब वे मेरी फैमिली से मिलने अपने परिवार के साथ पहुंचे तो उन्होंने मुझे दोबारा प्रपोज किया.’