पूजा बत्रा और नवाब शाह अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों स्टार्स ने गुपचुप शादी कर ली है. पूजा बत्रा और नवाब शाह की कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें अभिनेत्री ने चूड़ा पहना हुआ था. इसके बाद से ही दोनों की शादी की खबरों ने जोर पकड़ा. हालांकि दोनों के अफेयर की खबरें पिछले काफी दिनों से थी. अब पूजा बत्रा ने एक इंटरव्यू में कंफर्म कर दिया है कि उन्होंने नवाब शाह से शादी कर ली है. उन्होंने ‘टाइगर जिंदा है’ के एक्टर के साथ 4 जुलाई को शादी की थी.
उन्होंने TOI से बातचीत में शादी की खबरों को कंफर्म करत हुए कहा,’ हां, हमने शादी कर ली है. नवाब और मैंने दिल्ली में शादी की थी जिसमें हमारे परिवारवाले ही शामिल हुए थे. मेरे दोस्त बार-बार मुझसे पूछ रहे थे कि शादी में इतनी देर क्यों कर दी ?’
उन्होंने आगे कहा,’ मैं साधारण तरीके से अपनी जिंदगी जी रही थी लेकिन तभी मुझे एहसास हुआ कि यह वही आदमी है जिसके साथ मुझे अपनी जिंदगी बितानी है, इसके बाद शादी को और टालने का मतलब नहीं था. हमने आर्य समाज मंदिर में शादी की थी और इसी हफ्ते हम शादी को रजिस्टर करा देंगे.’
एकदूसरे को जानने के सिर्फ 5 महीने बाद ही पूजा बत्रा और नवाब शाह शादी के बंधन में बंध गये हैं. उन्होंने बताया,’ एक ही प्रोफेशन में काम करने के चलते मैं नवाब को जानती थीं. हालांकि इसी साल एक कॉमन फ्रेंड ने हमें मिलवाया. मुझे लगता है कि हम सही समय पर एकदूसरे से फिर एक बार मिले. हम इमोशनली एक ही जैसे हालात में थे इसलिए तुरंत एकदूसरे के करीब आ गये.’
पूजा ने आगे बताया,’ मैं हमेशा से नवाब का सम्मान करती थी और उन्हें पसंद भी करते थे. इस दौरान मैंने उन्हें बेहतर तरीके से समझा. कहीं ने कहीं मेरे मन में था कि क्या हमारे बीच दोस्ती से ज्यादा कुछ हो सकता है. हम इमोशनली और इंटेलैक्चुअली एकजैसे हैं और हमें एकदूसरे को बहुत ज्यादा समझाने की जरूरत नहीं होती है. मुझे यह बात बेहद पसंद है कि वह एक फैमिली पर्सन हैं.’
पूजा का मानना है कि नवाब शाह उनसे ज्यादा रोमांटिक शख्स हैं. उन्होंने कहा,’ हमारे रिलेशनशिप के शुरुआती दौर में, एक बार मुझे नवाब एयरपोर्ट पर लेने आये. वह तभी मुझे प्रपोज करना चाहते थे लेकिन वो काफी नर्वस हो गये थे इसलिए प्रपोज करने का आइडिया छोड़ दिया. बाद में उन्होंने मुझे दिल्ली में प्रपोज किया और दोबारा जब वे मेरी फैमिली से मिलने अपने परिवार के साथ पहुंचे तो उन्होंने मुझे दोबारा प्रपोज किया.’
बता दें कि पूजा बत्रा ने साल 2002 में ऑर्थोपेडिक सर्जन सोनू एस अहलूवालिया से शादी की थी. इसके बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली. हालांकि कुछ सालों बाद उनकी शादीशुदा लाईफ में परेशानियां होने लगी. साल 2011 में पूजा ने तलाक ले लिया. इसके बाद उन्होंने फिल्मों में वापसी की. साल 2015 में वे एबीसीडी 2 में नजर आई थीं. वहीं 2016 में एक पंजाबी फिल्म में दिखी थीं.