19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

”कबीर सिंह” के ब्लॉकबस्टर बनते ही शाहिद ने बढ़ायी अपनी फीस

मुंबई : शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘कबीर सिंह’ इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बन गयी है. कमाई के मामले में यह बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. 21 जून को रिलीज हुई इस फिल्म का कलेक्शन 250 करोड़ का आंकड़ा छूने वाला है. इससे पहले कमाई के मामले में ‘उरी: […]

मुंबई : शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘कबीर सिंह’ इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बन गयी है. कमाई के मामले में यह बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. 21 जून को रिलीज हुई इस फिल्म का कलेक्शन 250 करोड़ का आंकड़ा छूने वाला है. इससे पहले कमाई के मामले में ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ टॉप पर थी, जिसकी अब तक कुल कमाई 245 करोड़ है. अब 246 करोड़ का आंकड़ा पार कर ‘कबीर सिंह’ ने इसे पीछे छोड़ दिया है.

फिल्म को मिले फैंस से बेइंतेहा प्यार के लिए शाहिद कपूर ने शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- आप सभी का प्यार बहुत ज्यादा है. ‘कबीर सिंह’ की गलतियों को माफ करके इतना प्यार देने के लिए आप सभी का शुक्रिया! इससे जुड़ी एक और खबर है कि फिल्म की सफलता से बेहद उत्साहित शाहिद कपूर ने अपनी फीस बढ़ा दी है.

अब फिल्म के लिए वह करीब 35 करोड़ रुपये लेंगे. इतनी रकम शाहरुख खान, रितिक रोशन, रणबीर कपूर जैसे एक्टर्स को दी जाती है. ‘कबीर सिंह’ साउथ इंडियन फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का आधिकारिक रीमेक है, जिसे संदीप रेड्डी वंगा ने निर्देशित किया है. संदीप ने ही साउथ फिल्म का भी निर्देशन किया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel