बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा बत्रा और एक्टर नवाब शाह को लेकर खबरें हैं कि दोनों ने गुपचुप शादी कर ली है. दोनों की कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें पूजा बत्रा ने चूड़ा पहन रखा है. बताया जा रहा है कि दोनों ने जम्मू-कश्मीर में शादी रचा ली है. इन सबके बीच नवाब शाह से जुड़ी एक और बड़ी खबर आई है. खबरों की मानें तो नवाब शाह को एक बड़ा ऑफर मिला है.
बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट के अनुसार, नवाब शाह को रजनीकांत की फिल्म ‘दरबार’ में अहम रोल मिला है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म में नवाब शाह के अलावा सुनील शेट्टी भी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे. कहा जा रहा है कि नवाब शाह फिल्म में एक कारोबारी का किरदार निभायेंगे. फिल्म में वे सुनील शेट्टी की टीम में नजर आयेंगे और रजनीकांत के आपोजिट नजर आयेंगे.
नवाब शाह आखिरी बार सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में नजर आये थे. वे फिल्मों में अक्सर साइड रोल में नजर आते हैं. इनदिनों वे सलमान की फिल्म दबंग 3 की शूटिंग कर रहे हैं. इसके अलावा उनकी आनेवाली फिल्म ‘पानीपत’ है.
नवाब शाह ने साल 1999 में फिल्म ‘कारतूस’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने ‘राजा को रानी से प्यार हो गया’, ‘लक्ष्य’, ‘जान-ए-मन’ और ‘भाग मिल्खा भाग’ जैसी फिल्मों में काम किया. हिंदी के अलावा वे तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.
बता दें कि हाल ही में नवाब शाह ने पूजा बत्रा संग शादी की है. पूजा बत्रा की बेस्टफ्रेंड कश्मीरा शाह ने इस खबर को कंफर्म किया है. कश्मीरा शाह ने स्पॉटब्वॉय को बताया,’ मैं उनके लिए दुनिया की सारी खुशियों की कामना करती हूं. मैं रोमांचित हूं. नवाब, परिवार में आपका स्वागत है.’