भारत को क्रिकेट में पहला विश्व कप दिलाने वाले महान खिलाड़ी कपिल देव की बायोपिक ‘83’ का पहला लुक सामने आ गया है. फिल्म में कपिल का किरदार निभाने जा रहे बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने फिल्म का पहला पोस्टर अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इंटेंस लुक में आये नजर रणवीर ने […]
भारत को क्रिकेट में पहला विश्व कप दिलाने वाले महान खिलाड़ी कपिल देव की बायोपिक ‘83’ का पहला लुक सामने आ गया है. फिल्म में कपिल का किरदार निभाने जा रहे बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने फिल्म का पहला पोस्टर अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.
इंटेंस लुक में आये नजर
रणवीर ने इसका कैप्शन लिखा है, मेरे लिए खास दिन के मौके पर, प्रस्तुत हैं हरियाणा हरिकेन, कपिल देव. पोस्टर में रणवीर सिंह कपिल के किरदार में काफी इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं. गौरतलब है आज रणवीर सिंह का जन्मदिन है.
विश्व कप पर आधारित फिल्म
आपको बता दें कि रणवीर सिंह की महत्वाकांक्षी फिल्म 83 साल 1983 में देश को पहला विश्व कप दिलाने वाले कप्तान और आलराउंडर कपिल देव और टीम के साथ विश्व कप अभियान पर आधारित है. काफी समय से फिल्म की शूटिंग चल रही है.
कबीर खान हैं 83 के निर्देशक
इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री और रणवीर सिंह की वाइफ दीपिका पादुकोण और अभिनेता पंकज त्रिपाठी भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं.